नवादा जिला युवा कांग्रेस कार्यकारणी की रजौली में हुई बैठक

👉

नवादा जिला युवा कांग्रेस कार्यकारणी की रजौली में हुई बैठक


रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम


मंगलवार को नवादा जिला युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारिणी की बैठक युवा जिलाध्यक्ष मो इरशाद अंसारी की अध्यक्षता में रजौली के होटल न्यू अर्चना वाटिका में हुई। आयोजित बैठक में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष खुरम तथा राष्ट्रीय सचिव बिहार प्रभारी सम्राट केसरी जेना उपस्थित रहे। 

कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव केसरी जेना ने कहा कि युवा कांग्रेस पार्टी का मुख्य स्तंभ है। हमारे नेता राहुल गांधी की सोच युवाओं को राजनीति में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। युवा कांग्रेस नवादा रजौली में काफी सशक्त है। यह पूरे राज्य में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक से काफी भिन्न था। लोगों का झूुकाव कांग्रेस पार्टी की तरफ बढ़ा है। इस तरह के कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए आभार जताया तथा कहा कि अनुशासन का पाठ कांग्रेस के वरीय नेतागण को सिखाना चाहिए। बैठक में युवा जिला अध्यक्ष मो इरशाद अंसारी ने पांच सूत्री प्रस्ताव लाया। जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत से पास किया। पूरे नवादा जिला में यूथ कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हर समय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तत्पर रहेगें। आने वाले समय में पूरे नवादा जिला में नवादा जिला में बिजली का मीटर रीडिंग का प्रत्येक विधानसभा में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। रजौली विधनसभा अध्यक्ष सह आरटीआई सेल अध्यक्ष कुंदन दीप ने कहा रजौली विधानसभा में यूथ कांग्रेस बहुत ही मजबूत है। रजौली विधानसभा हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए आगे रहेगी। यूथ जोड़ो बूथ जोड़ों का कार्यक्रम आज भी रजौली विधानसभा में कार्यरत है। 

वहीं बिपिन कुमार ने कहा कि यूथ हमेशा से मजबूती के साथ नवादा जिला में तत्पर है और तत्पर रहेगी। युवा कांग्रेस के हर कार्यकर्ता मजबूती के साथ डटे हैं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता कभी पीछे हटने वाले नही हैं। वहीं मौजुद रहे जिला प्रभारी तारिक अनवर बाबा, जिला प्रभारी मो शमीम आलम, सिरदला प्रखंड अध्यक्ष रोशन कुमार, अकबरपुर प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, इमरान खान, मो नूर आलम, सरपंच प्रेमन सिंह, सैयद मो दानिश, मो मुराद खान, मो आरिफ खान, मो रईस, मो छोटू शाह, मो तौफीक आलम, जिला महासचिव डॉ परवेज आलम, शशि राजवंशी, उमेश यादव, मोहित कुमार, कार्तिक कुमार, कमलेश पंडित, मो साबिर खान, मो इमरान अली, तनवीर खान, मो नाजिम, मो निजामुद्दीन, संजय कुमार, शिवानी प्रसाद, राजू कुमार, विक्रम कुमार, आशीष कुमार, सुधीर कुमार, मिथिलेश कुमार समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post