शराब की होम डिलीवरी करने वाला युवक व धंधेबाज गिरफ्तार

👉

शराब की होम डिलीवरी करने वाला युवक व धंधेबाज गिरफ्तार



डिलीवरी ब्यॉय की निशानदेही पर शराब धंधेबाज हुआ गिरफ्तार

घर से 76 बोतल विदेशी शराब एवं 30 केन बियर बरामद

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली : 

थाना क्षेत्र के अंधरबारी मोड़ से उत्पाद बल ने चार बोतल विदेशी शराब के साथ होम डिलीवरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया। धंधेबाज के घर से शराब भी बरामद की गई। होम डिलीवरी के आरोप में अंधरबारी गांव निवासी अजित कुमार के पुत्र अंशुमन कुमार को इम्पेरियल ब्लू की 375 एमएल की चार बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि बहादुरपुर पंचायत के पिपरपंती गांव से धंधेबाज इन्द्रदेव प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र हीरालाल प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से 30 केन बियर एवं 72 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। 

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि एएसआई अजय कुमार एवं अर्चना सिन्हा ने सैप बलों की मदद से होम डिलीवरी करने वाले युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने शराब धंधेबाज के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद उत्पाद  टीम ने पिपरपांती गांव में धंधेबाज हीरालाल प्रसाद के घर छापेमारी की। तलाशी के क्रम में ड्राइंग रूम वाले हॉल में फ्रिज से किंगफिशर स्ट्रांग प्रीमियम बियर 500 एमएल की 13 केन बियर, ऊपर के फ्लोर में दाहिने तरफ बने बाथरूम के कमोड में रॉयल स्टैग व्हिस्की की 750 एमएल की एक बोतल से करीब 375 एमएल शराब बरामद की गई। उसके दूसरे पुराने मकान के सीढ़ी के पास के कमरे में अनाज वाली कोठी से इंपीरियल ब्लू और स्टर्लिंग व्हिस्की की 10 बोतल एवं प्रथम तल पर सीढ़ी के समीप के एक कमरे में रखे बक्से से विदेशी शराब की 56 बोतल व गोदरेज के लॉकर से गॉडफादर एव किंगफिशर स्ट्रॉन्ग प्रीमियम बियर की 17 केन बियर और इंपिरियल ब्लू व्हिस्की की 10 बोतल बरामद की गई। धंधेबाज ने पूछताछ में बताया कि वह झारखंड से शराब लेकर बेचने का काम करता है। जिन कमरों से शराब की बरामदगी हुई है, उनको सील बंद करने की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post