बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के मस्तानगंज के समीप हुई घटना
एसडीपीओ ने घटनास्थल का लिया जायजा, जांच शुरू
प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा:
शहर के पार नवादा बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के मस्तानगंज में दो किशोर के बीच हुए विवाद के बाद उत्पन्न लड़ाई में एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमालपुर मोहल्ला निवासी मो. इरशाद के 15 वर्षीय पुत्र मो. ईशफाक के रूप में की गई है। घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मृतक के चाचा ने बताया कि मस्तानगंज में भतीजा अपने दोस्त के साथ था। इसी बीच दोनों दोस्त आपस में किसी बात को लेकर उलझ गए और इतने में ही उसके दोस्त छोटू पे उसे वैशाखी से मार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन वहां पहुंचे और उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ अनोज कुमार व बुंदेलखंड थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। वहां जाकर घटना की जानकारी प्राप्त की। सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि मस्तानगंज गांव के समीप दो दोस्तों के बीच मोबाइल के लिए विवाद हुआ था। जिसके बाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सिर के पिछले हिस्से में बैसाखी से मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई है। वैसे घटना का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है।
Post a Comment