ई-रिक्शा पलटने से वृद्ध किसान की मौत

👉

ई-रिक्शा पलटने से वृद्ध किसान की मौत


नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम
नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र क बकरा गांव स्थित पुल के समीप ई-रिक्शा पलटने से वृद्ध किसान की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गई। मृतक की पहचान मकनपुर गांव निवासी 80 वर्षिय कामेशवर प्रसाद के रूप में की गई है। जबकि घायल की पहचान मकनपुर गांव निवासी गनौरी महतो की 60 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में ग्रामीण अरविन्द कुमार ने बताया कि वृद्ध किसान बेलछी से धान का बीज लेकर ई-रिक्शा से अपने गांव मकनपुर आ रहे थे। इसी दरमियान बकरा गांव स्थित पुल को पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे टोटो में सवार वृद्ध किसान कामेशवर प्रसाद और महिला सुदामा देवी गिर गई और घायल हो गई। जहां वृद्ध किसान को ईलाज के लिए मोगलानी ले गए तब तक वृद्ध किसान की मौत हो गई। वहीं घायल महिला का ईलाज सकसोहरा के निजी क्लिनिक में किया जा रहा है। इस घटना की सूचना बिंद थाना की पुलिस को दिया गया जहां दलबल के साथ थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जांच किया। घटना के बाद टोटो चालक टोटो लेकर फरार हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। और टोटो चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। मृतक के दो पुत्र और पांच पुत्रियां है। इस घटना के बाद परिजनो को रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post