चोरी की मंशा से घर में दाखिल हुआ युवक को परिजनों ने किया पुलिस के हवाले,भेजे गए जेल

👉

चोरी की मंशा से घर में दाखिल हुआ युवक को परिजनों ने किया पुलिस के हवाले,भेजे गए जेल



 

प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली : थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड में बीते रात्रि एक युवक चोरी की मंशा से एक घर में घुस गया।आधी रात्रि को हुए खटपट से घर के सदस्यों की नींद खुल गई।जिसके बाद घरवालों ने चोरी करने आये युवक को पकड़ कर डायल 112 के हवाले कर दिया।डायल 112 की टीम ने युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई।वहीं गृहस्वामी शिवशंकर लाल के पुत्र अरविंद कुमार ने बताया कि वे रात्रि को खाना-पीना के बाद घर में सो रहे थे।इसी बीच रात्रि के लगभग डेढ़ बजे घर में खटपट की आवाज होने के कारण हमारी नींद खुल गई।जब छानबीन किया तो एक युवक को घर के अंदर पाया,जिसकी पहचान गैरिबा गांव निवासी शिवशंकर महतो के पुत्र लोकेश कुमार के रूप में हुई है।गृहस्वामी ने कहा कि युवक को पकड़ने के बाद पुलिस हेल्प नम्बर डायल 112 पर कॉल करके घटना क्रम से अवगत कराया गया।सूचना के आलोक में पुलिस घर आकर चोर को हिरासत में लेकर थाना ले गई।वहीं थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।वहीं ग्रामीण दबे जुबान से प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक लोकेश कुमार एवं गृहस्वामी की पत्नी एक निजी विद्यालय में साथ पढ़ाने का काम करते थे।इसी बीच दोनों में नजदीकियां बढ़ी और दोनों शिक्षकों में प्यार पनपने लगा।वहीं भीषण गर्मी में छुट्टी रहने के कारण दोनों ने घर में मिलने का प्लान बनाया।इसी दौरान रात्रि में अपनी प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी शिक्षक को परिजनों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि गृहस्वामी अरविंद कुमार के द्वारा दिए आवेदन के आलोक में गृहभेदन करने के मामले में युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post