प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अप्रैल को आयेंगे नवादा, चुनावी सभा को करेंगे सम्बोधित - chunavi sabha

👉

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अप्रैल को आयेंगे नवादा, चुनावी सभा को करेंगे सम्बोधित - chunavi sabha

-एसपीजी के साथ तैयारी में जुटे हैं नवपदस्थापित डीएम व एसपी


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 अप्रैल को नवादा की धरती पर चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी सदर प्रखंड के नवादा-नारदीगंज पथ से सटे कुंती नगर पहुंचेंगे, जहां चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एक तरफ एसपीजी की टीम नवादा पहुंची हुई है, तो दूसरी तरफ नवपदस्थापित डीएम प्रशांत कुमार तथा एसपी कार्तिकेय के शर्मा कार्यभार सम्भालते ही तैयारी में जुट गये हैं।

जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी दिन-रात एक कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में जुटे हैं। 

शुक्रवार को नवपदस्थापित डीएम प्रशांत कुमार, एसपी कार्तिकेय के शर्मा, डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद तथा सदर एसडीओ अखिलेश कुमार के अलावा एसपीजी ने सभास्थल का जायजा लिया। उक्त अधिकारियों ने पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर लैंड करने से पूर्व हैलिपैड निर्माण का निरीक्षण किया। इसके साथ ही हैलिपैड पर हेलिकॉप्टर से मॉकड्रिल किया गया, साथ ही पूरे शहर का भ्रमण किया। 

हैलिपैड से सभा स्थल तक आने वाले करीब आधा किलोमीटर तक सड़क को दुरूस्त कराया जा रहा है। सभा स्थल तथा विशाल पंडाल का निर्माण जोरों पर है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगातार पुलिस और प्रशासन पूरे क्षेत्र पर कड़ी निगरानी कर रही है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए अभी से ही पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम में नवादा आने से पूर्व पार्टी के कार्यकर्ता भी जायजा लेने में लगे हैं। जिसमें वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि गुप्ता सभा स्थल देखने पहुंचे। 

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव में 10 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह दूसरा दौरा है।

बता दें कि रामनवमी से पहले पीएम मोदी नवादा से हुंकार भरेंगे और भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगेंगे। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में वोट मांगने आईटीआई के मैदिन में चुनावी जनसभा को संबोधित किए थे। लोकसभा निर्वाचान 2019 में एनडीए के लोजपा प्रत्याशी चंदन सिंह के पक्ष में प्रधानमंत्री श्री मोदी वोट मांगने नवादा नहीं आए थे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह व वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी अपने समर्थकों के साथ बैठक कर लोगों से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने का अनुरोध कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post