रजौली में अवैध दैनिक चुंगी वसूली करते प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक गिरफ्तार, भेजा जेल

👉

रजौली में अवैध दैनिक चुंगी वसूली करते प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक गिरफ्तार, भेजा जेल




प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के पास से 10 हजार 6 सौ रुपया किया बरामद 


वसूली करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी


थानाध्यक्ष बोले-फुटपाथ के दुकानदारों को डरा-धमका कर करता था अवैध चुंगी की वसूली




प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली: अवैध दैनिक चुंगी वसूली करते प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को  पुलिस ने शुक्रवार को मौके से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शिक्षक के पास से अवैध चुंगी वसूली की राशि 10 हजार 6 सौ  रुपए नगर बरामद किया गया है। वहीं अवैध चुंगी वसूली करने वाले दो अन्य व्यक्ति रजौली के बभनटोली निवासी हरेराम सिंह व निलेश कुमार मौके से फरार होने में सफल हो गया। गिरफ्तार शिक्षक सिरदला प्रखंड के बड़गांव पंचायत के चोरा नवादा स्थित प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक बताया जा रहा है। अवैध चुंगी वसूली करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के द्वारा थाना को एक वीडियो फुटेज भेजा गया था। जिसमें स्थानीय बाजार में फुटपाथ के दुकानदारों से दो व्यक्ति हरेराम सिंह व शंकर ठाकुर को अवैध चुंगी की वसूली करते हुए पाया गया। वीडियो फुटेज का सत्यापन करते हुए अवैध दैनिक चुंगी वसूली करने वाले निवासी शंकर ठाकुर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दो व्यक्ति के बभनटोली निवासी हरेराम सिंह व निलेश कुमार मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार शंकर ठाकुर के पास से नगद 10 हजार 6 सौ रुपया चुंगी की वसूली की राशि बरामद की गई है। गिरफ्तार शंकर ठाकुर पर  थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं अवैध दैनिक चुंगी वसूली करने वाले अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध चुंगी वसूली में इन लोगों के अलावे अन्य लोगों के होने की भी जानकारी मिल रही है। जिसका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उन लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शंकर ठाकुर के प्राथमिक विद्यालय, चोरा नवादा का शिक्षक होने की जानकारी मिल रही है।

आपको बता दें कि इस समय रजौली में बजरंग बली चौक, बाईपास चौक, पुरानी बसस्टैंड आदि जगहों पर फुटपाथी दुकानदारों से दैनिक चुंगी वसूली करने के लिए जिला परिषद के द्वारा पूर्व के टेंडर को निरस्त कर दिया गया है। जिसके बाद से रजौली में दैनिक चुंगी की वसूली सरकारी तौर पर बंद है। ऐसे में असमाजिक तत्वों के द्वारा रजौली में अवैध रूप से दैनिक चुंगी की वसूली की जा रही है।

रजौली व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में रजौली के व्यवसायियों के द्वारा 31 जुलाई को नवादा के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार, डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा व एडीएम चंद्रशेखर आजाद के समक्ष आवेदन देकर   अवैध दैनिक चुंगी वसूली पर रोक लगाने, जिला परिषद द्वारा फुटपाथी दुकानदारों से लेने के लिए निर्धारित की गई राशि का बोर्ड लगाने एवं ली जाने वाली निर्धारित राशि का प्रचार-प्रसार कराने का अनुरोध किया गया था। 

व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष द्वारा प्रभारी मंत्री को आवेदन दिए जाने के बाद रजौली की पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड में है और अवैध दैनिक चुंगी को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post