ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर टायर जलाकर किया हंगामा
नालंदा प्रतिनिधि विश्वास के नाम
दो घंटा तक बिहारशरीफ एकंगरसराय मार्ग पर परिचालन रहा ठप्प
परवलपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मठ के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूल जा रहे हैं एक छात्रा को कुचल दिया इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान दोपहर बाद उसकी मौत हो गई । मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने बिहारशरीफ एकंगरसराय मार्ग एनएच 33 पर बड़ी मठ के समीप शव को सड़क पर रखकर टायर जला कर आगजनी करते हुए जाम कर हंगामा किया।
मृतक बड़ी मठ गांव निवासी भोला प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार है परिजन ने बताया कि वह सुबह स्कूल जा रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया जिससे वह जख्मी हो गया था। परिजन मुआवजे और ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे ।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही परवलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर अक्रोशित लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर समझा बूझकर जाम हटवाया । इस दौरान करीब 2 घंटे से अधिक समय तक इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप्प रहा ।
प
रवलपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है । मामले की छानबीन की जा रही है।
Post a Comment