प्रतिनिधि विश्वास के नाम नालंदा
कहा- लालू परिवार ‘भ्रष्टाचार के कुलगुरू‘ और तेजस्वी यादव ‘चरवाहा विद्यालय' के कुलाधिपति
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के "बीजेपी महंगाई की मां और बेरोजगारी की बाप है" वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का परिवार भ्रष्टाचार का 'कुलगुरु' है और तेजस्वी 'चरवाहा विद्यालय' के कुलाधिपति हैं।
नीरज ने तेजस्वी के पीएम पर बेरोजगारी का आरोप लगाने पर कहा कि वे उन्हें चुनौती देते हैं कि पहले पटना में अपनी 43 बीघा जमीन लौटा दें, जो उन्होंने नौकरी के बदले ली थी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में बिना भ्रष्टाचार के नौकरी दी है। लेकिन जब लालू यादव की पार्टी को मौका मिला तो उन्होंने कुछ नहीं किया।
नीरज ने आगे कहा कि तेजस्वी की बेरोजगारी पर बात तब सुनी जाएगी, जब वे लालू प्रसाद को राजनीतिक रूप से अयोग्य घोषित कर देंगे। उन्होंने लालू परिवार को भ्रष्टाचार का 'कुलगुरु' कहा।
Post a Comment