-एसएफसी के अधिकारियों को साफ सुथरा चावल आपूर्ति का दिया निर्देश।
-आपूर्ति कार्यालय में लंबित राशन कार्ड निर्माण को अपडेट करने का हिदायत एमओ को दिया।
-डीएम ने प्रखंड परिसर स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के किया सघन निरीक्षण, दिया निर्देश
प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज:
जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने महीनों से राशन कार्ड के लिए कार्यालय का दौड़ लगा रहे गरीबो की समस्या का निष्पादन शीघ्र करवाने का निर्देश देते हुए एमओ से कहा कि प्रत्येक सतह के सोमवार एवं मंगलवार को कार्यालय में बैठकर समस्याओ का निबटारा करना सुनिश्चित करे। जबकि बाल विकास परियोजना कार्यालय में महीनों पहले वितरण के लिए आया वेट मशीन एवं पाकेट दुग्ध को अब तक गोदाम में पड़े देख आपत्ति जताई। उन्होंने सीडीपीओ प्रीति कुमारी को निर्देशित करते हुए शीघ्र वितरण करने को कहा। जबकि प्रखंड कार्यालय की दुर्दशा देख डीएम ने प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण कर रहे संवेदक को शीघ्रतापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया।
मौका था, जिलाधिकारी प्रशांत कुमार के द्वारा गुरुवार को वारिसलीगंज प्रखंड परिसर स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के निरीक्षण किया गया। मौके पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने का निर्देश दिया। सबसे पहले प्रखंड कार्यालय पहुंचकर कल्याण विभाग, मनरेगा कार्यालय, स्वच्छता अभियान, प्रखंड नजारत समेत बाल विकास परियोजना कार्यालय, अंचल कार्यालय, बीआरसी, कृषि कार्यालय, आपूर्ति कार्यालय, नप कार्यालय तथा एसएफसी गोदामो का सघन निरीक्षण किया। जबकि प्रखंड परिसर में निर्माणाधीन प्रखंड कार्यालय के भवन के निर्माण को गुणवतापूर्ण एवं शीघ्र नए कैम्पस का निर्माण करने को कहा गया। जबकि लगभग पूर्णता को प्राप्त नगर परिषद कार्यालय के निर्माण एजेंसी को अतिशीघ्र शेष कार्य पूरा कर सम्बंधित विभागों को सौंपने का निर्देश दिया। निरीक्षण के इसक्रम में डीएम ने संबंधित कार्यालय को समय पर खोलने व बन्द करने, कर्मचारियों की ससमय उपस्थिति तथा लम्बित कार्यो का शीघ्र निष्पादन करने को कहा गया। मौके पर उपस्थित सीडीपीओ प्रीति कुमारी के कार्यालय से अनुपस्थिति पर आपत्ति जताते हुए कार्यालय में बैठकर कार्य करने तथा आंगनवाड़ी केंद्रों का ससमय संचालित करवाने, लाभुको को पोषाहार वितरण को अपडेट रखने को कहा गया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में डीएम ने क्षेत्र की बड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी लिया। डीएम ने कहा कि मेरा पहला निरीक्षण है। एकबार संबंधित विभागों को पटरी पर कार्य करने का निर्देश दिया गया है। नहीं मानने पर अगली बार करवाई होने की बात कही। उन्होंने कहा कि एसएफसी को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न आपूर्ति को ले मिलरों से कम गुणवत्ता वाला खाद्यान्न नहीं लेने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि 10 लाट खराब चावल पुनः संबंधित मिलरों को लौटा देने की जानकारी दिया। साथ जविप्र के दुकानदारो से उपभोक्ताओं का केवाईसी शीघ्र करने को कहा गया। अधूरे पंचायत सरकार भवनों के बारे में कहा गया कि आवंटन की कमी थी। जिसे शीघ्र दुर कर रुके निर्माण कार्य निर्वाध पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
Post a Comment