नहाने के दौरान डूबने से 10 साल के बालक की मौत

👉

नहाने के दौरान डूबने से 10 साल के बालक की मौत

प्रतिनिधि


विश्वास के नाम जमुई: चकाई थाना क्षेत्र के सरोन पंचायत के  बड़का आहार से गुरुवार की दोपहर एक 10 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया । बच्चे के नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत होने की आशंका है। घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने शव की पहचान बगल के मड़वा  निवासी कालेश्वर यादव के नाती खेसारी कुमार यादव के रूप में हुई है।  बताया जाता है की बड़का आहार में दिन के  12:00 बजे के करीब स्नान कर रहे लोगों ने पानी में शव को उपलाते देखा और हो हल्ला किया। मृतक अपने नानी घर में ही रहता था। मृतक का अपना घर झारखंड की गिरिडीह जिला अंतर्गत बेलवा घाटी थाना क्षेत्र के कलमुंगी गांव में है । घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता लीलो यादव एवं नाना कालेश्वर यादव सहित घर परिवार के लोग पहुंचे और  शव को तालाब से बाहर निकाल। नाना कालेश्वर यादव ने बताया कि उनका नाती सुबह ही घर से निकला था जो फिर घर लौट कर नहीं आया ।इसी बीच ग्रामीणों से खबर मिली कि बड़का आहार  में एक बच्चे का शव उपला रहा है।   वहां जाकर देखें तो वह शव हमारे ही नाती की थी।  जिसके बाद शव को निकाला गया। शव को निकालने के बाद घर वाले शव को लेकर मड़वा गांव चले गए। इधर  घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।  जिस आहार में बच्चा की मौत हुई है वहां से बच्चे का घर लगभग 1 किलोमीटर  दूर है। इधर चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मृतक के घर पर जांच के लिए भेजा गया है । मृतक के परिवार  के लोग अगर शव का पोस्टमार्टम करना चाहते हैं तो पुलिस पूरा सहयोग करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post