अलविदा जुमे की नमाज में उमड़ी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई नमाज - Jume ki Nawaz

👉

अलविदा जुमे की नमाज में उमड़ी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई नमाज - Jume ki Nawaz


नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) पवित्र रमजान महीने के अंतिम जुमा मुस्लिम समुदाय के लिये खास माना जाता है। अंतिम जुमे को अलविदा जुमा के रूप में नमाज अदा करने लोग विभिन्न मस्जिदों में जुटे। 

शहर के प्रमुख सब्जी बाजार जामा मस्जिद में अलविदा जुमा का नामज अदा करने वालों के लिये विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। दोपहर को नमाज अदा होने तक सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात रही।

नमाज अदा करने आये लोगों ने बताया कि आम दिनों में लोग 12 रिकात नमाज अदा करते हैं, लेकिन जुमा के दिन 14 रिकात नमाज होता है। इसमें 4 रिकात सुन्नत पढ़ा गया। वहीं नमाज अदा करने के साथ-साथ दुआएं भी मांगी गई। जिसमें देश-दुनिया, समाज व परिवार सहित सभी की सलामती और अमन-चैन की दुआएं मांगी गई। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में रमजान-उल-मुबारक की अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। 

शहर के जामा मस्जिद में नमाज-ए-अलविदा जुमा अदा कराई गई। नमाज-ए-अलविदा जुमा को लेकर मुस्लिम मुहल्लों में सुबह से ही चहल-पहल देखी गई। खास कर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के लिए नमाजी दोपहर 12 बजे से ही मस्जिदों में दाखिल होने लगे थे। अलविदा जुमा के अवसर पर जकात व फितरा मांगने वालों की भीड़ सभी मस्जिदों के पास लगी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post