नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत की चोरडीहा, परतौनिया के जंगलों में भयंकर आग लग गई। सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग एवं फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
वनपाल पंकज कुमार के नेतृत्व में वनरक्षक संजीत कुमार, रंजन कुमार, सुग्रीव कुमार एवं 8 केयर टेकरों की टीम ने फायर ब्रिगेड के कर्मियों के साथ चोरडीहा एवं परतौनिया के जंगलों में पहुंचकर आग बुझाई। आग से जंगल में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक जंगलों में महुआ आदि चुनने वाले लोगों के द्वारा जंगल में आग लगा दी जाती है। गर्मी का मौसम और तेज हवा के कारण आग ने रफ्तार पकड़ ली और जंगल में तेजी से आग फैल गई। वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि जंगल में सूचना मिलने के बाद वन विभाग और फायर ब्रिगेड की कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
चोरडीहा, परतौनिया के अलावा प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में भी आम के पेड़ में आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड के सहायक अग्निशाम पदाधिकारी राम अवध सिंह ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के चोरडीहा, परतौनिया के जंगलों में एवं बहादुरपुर गांव के लोगों के द्वारा बहादुरपुर में आम के पेड़ में आग लगने की सूचना दिए जाने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाकर काबू पाया।
Post a Comment