होम्योपैथिक चिकित्सक के बंद घर से गहने समेत नगदी की चोरी

👉

होम्योपैथिक चिकित्सक के बंद घर से गहने समेत नगदी की चोरी



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम कौआकोल : 

कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने निजी होम्योपैथिक चिकित्सक दिवाकर प्रसाद पिता स्व. नौरंगी साव के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों मूल्य के गहने समेत नगदी की चोरी कर ली। इस संबंध में दिवाकर प्रसाद ने बुधवार को कौआकोल थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि वह शाम को 6 बजकर 40 मिनट में पत्नी तथा पुत्र के साथ घर के दरवाजे में ताला लगाकर कौआकोल बाजार स्थित अपनी क्लिनिक चले गए थे। रात के करीब 9 बजे क्लिनिक बंद कर पत्नी तथा पुत्र के साथ घर आए तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद जब घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है तथा कमरा में सभी सामान बिखरा पड़ा है एवं गोदरेज भी खुला पड़ा है। घर में रखे सभी समानों की बारिकी से तहकीकात की तो पता चला कि सोने का चेन 2 पीस, झुमका 2 पीस, टॉस एक जोड़ी, कर्णफूल 2 पीस, अंगूठी 2 पीस जितिया एक पीस, चांदी का दो जोड़ी हसुली, लरछा 3 पीस पहुंची 10 पीस, 5 लर का सिकड़ी, पायल 2 जोड़ी तथा बिछिया 6 पीस तथा गोदरेज में रखे एक लाख पांच हजार रुपए की चोरी कर ली गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post