विप्र जमुई: विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शनिवार को एक बजे दिन में शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनका हेलीकाप्टर केकेएम कालेज स्थित हेलीपेड पर लैंड करेगा। यहां से तेजस्वी सड़क मार्ग होकर स्टेडियम स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे। वे जमुई लोस सीट से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील करेंगे। राजद जिलाध्यक्ष डा. त्रिवेणी यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने का अनुमान है। मंच पर तेजस्वी के साथ राजद के कई दिग्गज नेता भी उपस्थित रहेंगे। अपनी चुनावी सभा में तेजस्वी जमुई दौरे पर आए प्रधानमंत्री को परिवारवाद पर नहीं बोलने के मुद्दे पर घेरेंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है। दरअसल, मोदी की सभा के बाद तेजस्वी ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा था कि प्रधानमंत्री ने रैली में परिवारवाद का जिक्र नहीं किया। आशा है मेरे टोकने के बाद फिर करेंगे। करेंगे तो हम भी सूची छपवा देंगे
।
Post a Comment