34 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार

👉

34 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार



पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर यूपी के शख्स से की थी ठगी 

पकरीबरावां थाना क्षेत्र के थालपोस में पुलिस ने की कार्रवाई

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम पकरीबरावां :

पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश से पहुंची पुलिस ने जिले के पकरीबरावां थाना की पुलिस की मदद से छापेमारी कर दो जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए जालसाजों में पकरीबरावां थाना क्षेत्र थालपोस गांव के रहने वाले शिव बालक यादव का पुत्र किशु कुमार और उदय प्रसाद का पुत्र सिंटू कुमार शामिल है। दोनों युवकों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मोहनलालगंज थाना में कांड संख्या 317/22 दर्ज है। 

पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि यूपी के एक शख्स से फेसबुक के माध्यम से ठगी की गई थी। पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 34 लाख रुपये ठग लिए गए थे। जिसके आलोक में पीड़ित ने यूपी के मोहनलालगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तकनीकी अनुसंधान में पकरीबरावां के दोनों युवकों की संलिप्तता सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने नवादा एसपी अभिनव धीमन से संपर्क कर पूरी जानकारी दी। फिर उत्तर प्रदेश की पुलिस नवादा पहुंचकर पकरीबरावां पुलिस की सहयोग के साथ छापामारी की। इस दौरान दोनों युवकों को थालपोस गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों युवक से विशेष पूछताछ भी की जा रही है कि अब तक इन लोगों के द्वारा कितने लोगों से ठगी करने का काम किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश की पुलिस न्यायालय से आदेश लेकर ठगी करने वाले दोनों युवकों को अपने साथ ले गई है। बता दें कि नवादा के साइबर ठगों ने झारखंड के जामताड़ा को भी फेल कर दिया है। आए दिन नवादा जिले में दूसरे राज्यों की पुलिस पहुंचती है और साइबर ठगों को गिरफ्तार करती है। नवादा पुलिस भी साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है। एक हफ्ते में दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। इन साइबर अपराधियों द्वारा धनी फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, पेट्रोल पंप दिलाने, फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी अन्य कई कंपनियों के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी करने का काम किया जाता है। वारिसलीगंज, पकरीबरावां, रोह, काशीचक समेत जिले के कई थाना क्षेत्रों में जालसाजों ने ठिकाना बना लिया है। लगातार कार्रवाई के बावजूद साइबर ठग बाज नहीं आ रहे हैं और भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। गांव के बधार, बगीचा आदि स्थानों पर बैठकर गिरोह जालसाजी में जुटा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post