झारखंड से शराब लेकर आ रहा तस्कर धराया, कार जब्त

👉

झारखंड से शराब लेकर आ रहा तस्कर धराया, कार जब्त



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आलोक में रजौली थाना क्षेत्र के दोपटा मोड़ पर झारखंड से कार से शराब लेकर आ रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी लाल रंग की मारुति सुजुकी ऑल्टो कार जेएच 10एन-0777 भी जब्त की गई। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना पर टीम ने कार्रवाई की। कार की तलाशी लेने पर पीछे वाली सीट पर पीले रंग के दो बोरों में देसी चुलाई शराब का 200 प्लास्टिक का पाउच बरामद किया। प्रत्येक पाउच में एक लीटर शराब थी। इस प्रकार कुल 200 लीटर शराब बरामद की गई। मौके से कार चालक सह तस्कर नरहट थाना क्षेत्र के झिकरिया बेलदारी गांव के कारू चौहान के पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि कि वह बरामद शराब झारखंड में जंगल के तरफ से खरीद कर स्वयं बचने के उद्देश्य से लेकर आ रहा था। इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कुमार एवं अज्ञात वाहन स्वामी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 30 ए  के अंतर्गत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापामारी दल का नेतृत्व अवर निरीक्षक मद्य निषेध निरंजन कुमार ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post