रजौली :
रजौली चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक बस से शराब के साथ दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि एक पर्यटक बस की तलाशी लेने पर बस में सवार दो लोगों से 11.250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। तत्काल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए लोगों में अरवल जिला रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के रामपुर चौरम गांव निवासी विमल कुमार का पुत्र यशवंत नारायण है, जिसकी बैग से 6.750 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जबकि दूसरे यात्री नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के जोगिया मारन गांव निवासी स्व. प्रसादी यादव का पुत्र विक्की कुमार है, जिसके पास से 4.500 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच अभियान का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध पंचम लाल धीरज कर रहे थे। सहयोग जितेंद्र कुमार वर्मा और रामचंद्र प्रसाद गृह रक्षकों ने किया।
Post a Comment