एक सप्ताह 349 आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

👉

एक सप्ताह 349 आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


नवादा;


अपराधियों व फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में एक सप्ताह में पुलिस ने 349 आरोपितों को धर दबोचा। नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि 16 से 22 सितंबर तक जिले में 349 आरोपित गिरफ्तार हुए। हत्या में 01, डकैती में 03, अनुसूचित जाति/जनजाति में 17, हत्या के प्रयास में 16, बलात्कार में 03, पोक्सो में 02, मद्य निषेध संबंधी आरोप में 32, अन्य गंभीर आरोप में 55 सहित अन्य मामलों में 220 गिरफ्तारियां की गई हैं। वहीं 1878 लीटर देसी शराब, 55.05 लीटर अंग्रेजी शराब, ट्रैक्टर 02, मोटरसाईकिल 24, कार 01 एवं ई-रिक्शा 01, देशी कट्टा 05, राईफल 01, जिंदा कारतूस 11, खोखा 02 एवं मिस फायर कारतूस 03 बरामद किए गए। वाहन जांच में 03 लाख 70 हजार 500 रुपये जुर्माना किया गया। अन्य बरामदगी अन्तर्गत तसला-01, चुलाई मशीन-01, गैस चुल्हा-01, पिलेट-01,मोबाईल-05, अपहृता-02, गांजा-4.3 किलो, पीतल का सूप-01, पीतल का तसला-02, पीतल का बाल्टी-01, पीतल का कढौती-01, पीतल का परात-01, कांसा का थाली-12, पीतल का थाली-02, कांसा का लोटनी-01, कांसा का लोटा-03, कांसा का गिलास-04, कांसा का कटोरा-04, पीतल का कलहुल-01, पीतल का छोलनी-01, कस्टमर डाटा सीट-23 पेज, सिम-02, ए0टी0एम0 कार्ड-02, डी0जे0 बॉक्स-01, डी0जे0 बॉक्स का जाली-01, डी0जे0 बॉक्स का कैबिनेट-01, स्पीकर-04 बरामद किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post