East Champaran News: मोतिहारी में पुलिस पर हमले के बाद ताबड़तोड़ छापामारी, 12 गिरफ्तार; सौ पर प्राथमिकी

👉

East Champaran News: मोतिहारी में पुलिस पर हमले के बाद ताबड़तोड़ छापामारी, 12 गिरफ्तार; सौ पर प्राथमिकी

 THN Network


मोतिहारी
। बिहार के पूर्वी चंपारण में डुमरियाघाट में पुलिस टीम पर हमले के बाद क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपितों की पहचान की है। पुलिस की टीम कानून हाथ में लेकर पुलिस पर हमला करनेवालों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
मामले में दूसरे दिन रविवार की सुबह तक कुल 12 लोग पकड़े गए हैं। घटना की बाबत जमादार धर्मेंद्र कुमार के बयान पर 100 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
12 लोगों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद भेजा गया जेल 
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गिरफ्तार किए गए सभी 12 लोगों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार किए जानेवालों में रम्पुरवा निवासी हीरा महतो, बुचाई महतो, कारी महतो, मोहन महतो, हरेराम महतो, वीर किशोर महतो, अशोक कुमार, धनेश्वर महतो, विकास कुमार, झुन्ना कुमार व सतोष कुमार शामिल हैं।
बता दें कि 09 नवंबर यानि शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित मैजिक वाहन की चपेट में आकर रम्पुरवा निवासी जयनारायण बैठा, सूरज कुमार और चिरैया निवासी रंजीत बैठक जख्मी हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए भेजने के साथ ग्रामीणों ने चालक को बंधक बना लिया था। साथ ही वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया था।

पुलिस टीम पर हमले के बाद घेरने की कोशिश
इस बीच, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने चालक को ग्रामीणों की गिरफ्त से मुक्त कराया था। लोग इलाज का खर्च व मुआवजा दिए बिना चालक को ले जाने से नाराज हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर उसे घेरने की कोशिश की। इस बीच, पुलिस का एक वाहन लेकर चालक मौके से निकल गया।
जबकि एक पुलिस अधिकारी व कर्मी लोगों की भीड़ से घिर गए। पुलिस की टीम ने सख्ती से पेश आते हुए लाठी चार्ज किया व एक चक्र हवाई फायरिंग की। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने चकिया के पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।

उपरोक्त निर्देश के आलोक में टीम ने गांव में छापामारी कर दर्जन भर आरोपितों को गिरफ्तार किया। मामले में नामजद किए गए सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापामारी लगातार जारी है।

आइये, बिहार में बिज़नेस करें, बिहार को सशक्त करें। जुड़ें विश्वास के नाम के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप पर (Click to join):  https://chat.whatsapp.com/ErmCLik9G3n15yXefnopW8 

Post a Comment

Previous Post Next Post