नवादा सांसद ने वारिसलीगंज के नवनिर्मित 30 बेड का सीएचसी के शिलापट्ट का किया अनावरण

👉

नवादा सांसद ने वारिसलीगंज के नवनिर्मित 30 बेड का सीएचसी के शिलापट्ट का किया अनावरण

सांसद ने कहा नवादा में विकास का हुआ श्री गणेश पूर्व की तरह अब्बल बनेगा जिला।




प्रतिनिधि विश्वास के नाम वा


रिसलीगंज:

वारिसलीगंज पीएचसी परिसर में सात करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित तीन मंजिला समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र भवन का सीएम द्वारा रिमोट से उद्धघाटन बाद नवादा सांसद विवेक ठाकुर, विधायक अरुणा देवी तथा विधान पार्षद अशोक कुमार यादव ने संयुक्त रूप से अस्पताल में लगे शिलापट्ट अनावरण किया। ततपश्चात सभी अतिथियों ने फीता काट कर नवनिर्मित भवन को चिकित्सको को सौंपा गया। इस मौके पर संक्षिप्त कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन शिक्षाविद डा गोविंद जी तिवारी ने किया। मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आरती अर्चना के द्वारा किया गया। इस दौरान नवादा सदर एसडीएम अखिलेश प्रसाद, सीएस डा नीता अग्रवाल, जिला पार्षद अंजनी कुमार, नप सभापति रेखा देवी, अजय कुमार रविकांत, मुखिया राजकुमार सिंह, ई रामसकल सिंह, श्याम सुंदर सिंह, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। सवो ने अपने प्रिय सांसद को फूल माला देकर स्वागत किया। इस दौरान लोग अपने संक्षिप्त भाषण में सांसद ने अविवादन करते हुए कहा कि अभी तो नवादा के विकास का श्री गणेश हुआ है। आने वाले समय में लोस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास की धार बहेगी। लोगो के आग्रह पर केजी रेलखंड में चलने वाली विभिन्न ट्रेनों के ठहराव पर हामी भरी। लोगो की मांग पर उन्होंने कहा कि इस 30 बेड वाले सीएचसी में विभिन्न विभागों को 48 चिकित्सक अपनी सेवा शीघ्र देंगे। मौके पर अस्पताल प्रभारी के द्वारा वारिसलीगंज प्रखंड रोगी कल्याण समिति के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post