जनता दरबार में डीएम ने निबटाए कई मामले

👉

जनता दरबार में डीएम ने निबटाए कई मामले



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, विद्युत, आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए। कुल 56 फरियादियों ने आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादित कर दिया गया। हिसुआ के महमदपुर के जितेन्द्र कुमार, नेहालुचक के उमेश पासी, अकबरपुर के चंडीपुर की पुतुल देवी, भगवानपुर की गायत्री देवी, बुधौल जंगल बेलदरी के नवल कुमार, समाय के रामनन्दन सिंह ने अपने-अपने आवेदन को लेकर शिकायत किया। डीएम ने मामलों का निबटारा करते हुए अन्य मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अविलम्ब जांच कर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद, गोपनीय प्रभारी राजीव कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजकुमार सिन्हा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post