अवैध वसूली के आरोप में दो सिपाही व एक कथित डॉक्टर गिरफ्तार

👉

अवैध वसूली के आरोप में दो सिपाही व एक कथित डॉक्टर गिरफ्तार



हेलमेट नहीं पहनने पर आरोपितों ने बाइक सवार से वसूले थे दस हजार रुपये

नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बिगहा के पास वाहन जांच के नाम पर अवैध उगाही 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

अवैध उगाही करने वाले डायल 112 की मोटरसाइकिल सेवा एमईआरवी के दो पुलिसकर्मियों पर एसपी अम्बरीष राहुल ने कड़ा एक्शन लिया है। हेलमेट नहीं पहने एक बाइक सवार से अवैध उगाही के आरोप में दो सिपाहियों व एक कथित चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों सिपाहियों को निलंबित भी कर दिया गया है। पकड़े गए लोगों में सिपाही इंद्रजीत कुमार व सुनील भारती तथा डॉ. पंकज कुमार उर्फ निर्मल शामिल है। तीनों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि 4 सितंबर की देर रात सूचना मिली कि खरीदी बिगहा में एक बाइक सवार सूरज कुमार से अवैध तरीके से वसूली की गई है। पीड़ित बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। इसके एवज में उससे 10 हजार रुपये की अवैध वसूली की गई। कुछ रुपए दोनों सिपाहियों ने आठ हजार रुपये नगद लिया था, जबकि 1800 रुपये कथित डॉक्टर के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया था। पीड़ित बाइक सवार ने अवैध उगाही की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की थी। इसकी शिकायत मिलने पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ने जांच की। जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया गया। इसके बाद पीड़ित बाइक सवार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


वाहन जांच के नाम पर चल रहा वसूली का खेल

गौरतलब है कि इन दिनों जिलेभर में वाहन जांच अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। लेकिन जांच के नाम पर अवैध वसूली का भी खूब खेल हो रहा है। सोशल मीडिया पर अवैध वसूली वायरल भी किया जा रहा है। अधिक जुर्माना का भय दिखाते हुए वाहन चालकों से राशि की उगाही की जा रही है। वैसे हाल के महीनों में यह पहला अवसर है, जब इस प्रकार की शिकायत एसपी तक पहुंची तो उन्होंने कड़ा एक्शन लिया। 


वाहन जांच से अपराधियों में मचा है हड़कंप

वर्दी का रौब दिखाकर चंद पुलिसकर्मी अवैध वसूली में लगे हुए हैं। लेकिन वाहन जांच का असर है कि अपराधियों में हड़कंप मचा है। नतीजा यह है कि हाल के दिनों में छिनतई की घटनाओं में कमी आई है। पहले बाइक सवार झपट्टामार गिरोह की वारदातें सुर्खियां बनी रहती थी। फिलहाल ऐसी घटनाएं सामने नहीं आ रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post