ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के नामांकन से संबंधित आकड़ों को करें अपलोड

👉

ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के नामांकन से संबंधित आकड़ों को करें अपलोड



निजी विद्यालय के संचालक एवं प्रधानाध्यापक को जिलाधिकारी ने दिया महत्वपूर्ण निर्देश

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में निजी विद्यालय के संचालकों व प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक आयोजित की गई। डीएम ने सभी निजी स्कूलों के संचालक को निर्देश दिया कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के नामांकन से संबंधित आकड़ों को अपलोड करें। उन्होंने बताया कि नवादा में कुल 367 निजी विद्यालय है, जिसमें 284 का एनरोलमेंट हो चुका है। राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग के बच्चों का ऑनलाईन नामांकन करना है। कमजोर वर्ग वाले बच्चे का आरटीई के तहत नामांकन मददगार साबित होगा। कमजोर वर्ग वाले भी समाज का निर्माण करते हैं। उन्होंने सभी निजी विद्यालय के संचालकों से अपील किया कि कमजोर वर्ग वाले बच्चे/गरीब बच्चों का भी नामांकन करें, ताकि उनका भी भविष्य उज्जवल हो सके। कहा गया कि इंसपायर अवार्ड मानक योजना के तहत कक्षा 06 से 10 तक के बच्चों के लिए है। बच्चों को 200 से 250 शब्दों में नया नवाचार/आईडिया लिखकर इंसपायर अवार्ड मानक योजना अन्तर्गत ईएमआईएएस पोर्टल पर ऑनलाईन अपलोड विद्यालय को करना है। प्रत्येक विद्यालय से 05 बच्चों के नवाचार को अपलोड किया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत चयनित बच्चों के खाते पर 10 हजार रूपये दिये जाते हैं, जिनसे उन्हें जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता प्रदर्शनी में मॉडल तैयार कर लाना होता है। जिला स्तर पर चयनित बच्चे राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। नवाचार को ईएमआईएएस पोर्टल पर 15 सितंबर तक अपलोड करना आवश्यक है। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय वाहनों के मानकों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीपीओ शिक्षा आदि के साथ-साथ सभी निजी विद्यालयों के संचालक/प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post