स्मार्ट मीटर प्रीपेड मीटर के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

👉

स्मार्ट मीटर प्रीपेड मीटर के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को बिजली ऑफिस कार्यालय के आगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह और विधायक नीतू सिंह की देखरेख में धरना का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ पूरे राज्य में आंदोलन किया जा रहा है। विधायक नीतू सिंह ने कहा कि राज्य में बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर प्रदेश कांग्रेस पूरे राज्य में व्यापक आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर योजना पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की संयुक्त महालूट योजना है। बिहार जैसे गरीब और पिछड़े राज्य में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जाना बिहार की जनता पर बहुत बड़ा अत्याचार है। इसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। विधायक ने कहा कि अडानी के खजाने को भरने के लिए बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। यह योजना तुरंत बंद होनी चाहिए। इसमें तकनीकी बिलिंग के माध्यम से महालूट की योजना को अंजाम दिया जा रहा है। हम लोग बिहार में कहीं भी स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर लगने नहीं देंगे। विधायक ने कहा है कि सीएम यह बताएं कि पुराने मीटर में क्या खामियां हैं। स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर नहीं चीटर मीटर है। प्राइवेट कंपनी अंदानी का है। जनता जानना चाहती है कि सस्ता बिजली बिल कब मिलेगा। विधायक ने कहा महंगाई सभी लोगों की भौजाई बन गई है और सभी लोगों को अच्छा लग रहा है। मौके पर उपेंद्र सिंह, बंगाली पासवान, अंजनी कुमार पप्पू, राम रतन गिरी, रविंद्र सिंह, सकलदेव सिंह, चंद्रभूषण, महेंद्र प्रसाद, मो. इरशाद, रंजीत मुखिया, अखिलेश सिंह, मो. इमरान फरहत, एजाज अली मुन्ना, मुकेश कुमार, एजाज अली अहमद, द्रोण कुमार, गणेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, मनीष कुमार, रजनीकांत दीक्षित, शमा परवीन, गायत्री देवी, संजीत कुमार, गुड्डू कुमार, नीतीश पासवान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post