मसालों में मिलावट की खबरों से निजात नहीं मिल पा रही है. दिल्ली पुलिस ने मिलावटी मसाले बनाने वाली दो यूनिट्स का भंडाफोड़ किया है जिसमें भारी मात्रा में मसालों में मिलावट की जा रही थी. दिल्ली पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है कि दिल्ली के करावल नगर इलाके में मिलावटी मसाले बनाने वाली दो इकाइयों का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दो फैक्ट्री मालिक और एक सप्लायर को गिरफ्तार किया
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दो फैक्ट्री मालिकों और एक सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से 15 टन नकली मसाले और कच्चे माल के अलावा सप्लाई करने वाला टेंपो भी बरामद किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिलीप सिंह जिसकी उम्र 46 साल है और, सरफराज (32) और खुर्शीद मलिक (42) के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि उसे इंफॉरमेशन मिली थी कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कुछ निर्माता या दुकानदार मशहूर ब्रांड के नाम पर मिलावटी मसालों के निर्माण और बिक्री में शामिल हैं.
पुलिस ने दी अहम जानकारी
पुलिस कमिश्नर (क्राइम ब्रांच) राकेश पवारिया ने कहा कि हमने मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई थी. बीती एक मई को हमारी टीम को करावल नगर इलाके में चल रही नकली मसालों की फैक्ट्री के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी जिसके बाद टीम ने छापेमारी की और दिलीप और खुर्शीद को पकड़ लिया गया. इसके बाद आगे की पूछताछ से पता चला कि एक और फैक्ट्री करावल नगर में काली घटा रोड पर भी चल रही है. इसके बाद वहां पर भी छापेमारी कर सरफराज को मिलावटी मसाले बनाते हुए पकड़ा गया.
क्या-क्या मिलाया जा रहा था मसालों में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नकली मसालों में सड़े जामुन, यूकेलिप्टस के पत्ते, सड़े हुए नारियल, लकड़ी का बुरादा, सड़े हुए चावल का पाउडर, चोकर, सूखी मिर्च के डंठल मिलाए जा रहे थे.
मसालों की मिलावट की खबरें चर्चा में हैं
हांगकांग और सिंगापुर के बाद हाल ही में खबर आई कि मालदीव ने भी दो भारतीय मसाला ब्रांडों एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ प्रोडक्ट्स पर रोक लगा दी. मालदीव की लोकल मीडिया Adhadhu के मुताबिक भारत के दो मसाला ब्रांडों के उत्पादों में हानिकारक केमिकल एथिलीन ऑक्साइड मिला है. इसके चलते एवरेस्ट और एमडीएच के उत्पादों की बिक्री पर मालदीव में रोक लगा दी गई है. दरअसल हांगकांग के सेंटर फॉर फूड सेफ्टी ने दोनों भारतीय ब्रांडों के कई प्री-पैकेज्ड स्पाइस-मिक्स उत्पादों में एथिलीन ऑक्साइड पेस्टीसाइड पाए जाने की बात कही. उसके बाद हांगकांग के फूड रेगुलेटक ने लोगों को दोनों ब्रांडों के कई प्रोडक्ट्स को ना खरीदने और व्यापारियों को ऐसे उत्पादों को नहीं बेचने की हिदायत दी.
हांगकांग के बाद सिंगापुर की फूड एजेंसी ने भी एवरेस्ट फिश करी मसाला को बाजार से रिकॉल करने का निर्देश दिया. हालांकि एमडीएच ने दावा किया कि हांगकांग या सिंगापुर के फूड सेफ्टी रेगुलेटर्स से उसे कोई कम्युनिकेशन नहीं मिला है और ये खबरें गलत हैं.
Post a Comment