नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) नगर में रविवार देर रात मकान में आग लग गयी और देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया। अगलगी की घटना में दो स्कूटी समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया।
रात्रि में हुई घटना क़े बाद आग जब बेकाबू हुआ तो स्थानीय लोगों ने दमकल क़ो फोनकर सूचना दिया। दमकलकर्मी घंटों मशक्कत क़े बाद आग पर काबू पाया, तबतक सबकुछ खाक हो चुका था। आगलगी क़े कारणों का पता नहीं चल सका है।
घटना नगर क़े नीम टोला देवी स्थान के पास हुई, जहां दांत रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार क़े घर में अचानक आग लग गयी । आग इतना भयावह थी कि देखते हीं देखते घर में लगी दो स्कूटी, घरेलू सामान सारा समान जलकर राख हो गया ।
घटना क़े वक्त पूरा परिवार घर क़े ऊपरी छत पर सो रहा था, धुंआ उठा तो घरवालों क़ो आग लगने की भनक लगी। आनन -फानन में सभी ने किसी प्रकार खुद क़ो बचाकर भाग निकला। स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और सब मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग विकराल रूप ले चुका था, तब लोगों ने फोनकर दमकल क़ो सूचना दिया। सूचना क़े बाद पहुंची दमकल टीम घंटों प्रयास क़े बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि आगलगी क़े बाद घर का सारा समान जलकर राख हो गया।
बताया गया है कि रविवार क़ी रात्रि में ही चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार क़े मेन रोड स्थित दुकान में भी आग लग गया, जहां मामूली नुकसान क़े बाद आग पर काबू पा लिया गया था। उनके घर में हुई आगलगी की घटना में किसी क़े हताहत होने की सूचना नहीं है। आगलगी में कितने रुपये की संपत्ति जली है यह आकलन अभी नहीं किया गया है। आगलगी क़े घटना क़े कारणों का पता नहीं चल सका है।
हालांकि एक हीं रात अलग-अलग रहे घर दुकान में आग लगने की घटना क़े बाद लोग हतप्रभ है ।
Post a Comment