अगले एक सप्ताह तक तापमान में कमी का है पूर्वानुमान
प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिलने का है अनुमान
मुख्य प्रतिनिधि, विश्वास के नाम
नवादा जिले में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम का पूर्वानुमान सही साबित हुआ तो मंगलवार को बारिश हो सकती है। साथ ही नमीयुक्त तेज हवा बहने के आसार हैं। वहीं अगले एक सप्ताह तक तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसी स्थिति में लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी। वैसे रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि हवा में थोड़ी नरमी रही, जिससे लोगों को कुछ हद तक सुकून मिला। सोमवार से ही तापमान में कमी आने के आसार दिख रहे हैं और मंगलवार को अधिकतम पारा आज की तुलना में सात डिग्री कम रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी।
मंगलवार को हो सकती है बारिश
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को नवादा जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश के आसार दिख रहे हैं। बुधवार को भी मामूली बारिश हो सकती है। वर्षा होने पर गर्मी से राहत मिलेगी। साथ ही अधिकतम तापमान में कमी आएगी। इस बीच, नमी का कारक साबित होने वाली पूर्वा से उमस भरी गर्मी बनी रहेगी और इस से असहज स्थिति भी संभावित है। बादलों के बनने की प्रक्रिया शुरू हो कर पर्वतीय क्षेत्रों से उत्तर पश्चिमी हवा के साथ बिहार में आ रही है, जिससे सुबह और शाम अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा।
अगले कुछ दिनों के तापमान का पूर्वानुमान
दिन - अधिकतम - न्यूनतम
सोमवार - 40 - 26
मंगलवार - 36 - 25
बुधवार - 35 - 25
गुरूवार - 35 - 25
शुक्रवार - 36 - 26
शनिवार - 37 - 27
Post a Comment