विद्युत स्पर्शाघात से किसान की मौत, परिवार में कोहराम

👉

विद्युत स्पर्शाघात से किसान की मौत, परिवार में कोहराम

मृतक का फाइल फोटो


प्रतिनिधि विस्वास के नाम


नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के रैकर गांव के बधार में खेत में सिंचाई करने गये 50 वर्षीय किसान की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी। मृतक की पहचान दुर्गा महतो के 50 वर्षीय पुत्र ईश्वरी महतो के रूप में की गयी है। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।बताया जाता है कि मृतक खेत में लगी गर्मा फसल की सिंचाई करने गये थे।अचानक प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आ बेहोश हो गये। काफी देर बाद बेहोश पड़े रहने के बाद स्थानीय लोगों ने परिवार वालों को सूचित किया।आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post