29 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन
तीन चरणों में कराए गए हैं विकास कार्य, सैलानी उठा सकेंगे झरने का लुत्फ
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
सूबे के कश्मीर के रूप में प्रसिद्ध ककोलत जलप्रपात का कायाकल्प हो गया है। इको टूरिज्म के रूप में इसे विकसित किया गया है। तकरीबन 16 करोड़ रूपये खर्च कर ककोलत जलप्रपात को नया लुक प्रदान किया गया है, जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। 29 जुलाई को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे और इसे सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। तकरीबन दो सालों से बंद इस झरने का सैलानी लुत्फ उठा सकेंगे।
तीन चरणों में कार्य कराते हुए ककोलत जलप्रपात को नया स्वरूप प्रदान किया गया है। पहले चरण में 14.85 करोड़ खर्च कर कुंड का निर्माण कराया गया है। कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया। मंदिर को सुंदर रूप दिया गया है। एक एडमिन ब्लॉक भी है। इसके साथ ही पर्यटकों के सामान सुरक्षित रखने के लिए क्लॉक रूम बनाया गया है। इसके अलावा वाहनों के ठहराव के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई। साथ ही शौचालय, पानी, कैफेटेरिया की व्यवस्था की गई है।
दूसरे चरण में सीढ़ियों की मरम्मत कराते हुए किनारे में रेलिंग का निर्माण कराया गया। बच्चों के लिए पार्क का भी निर्माण किया गया है। वेंडिंग जोन भी है, जिसमें 60 दुकानें हैं। इसके लिए लकड़ी का एक पुल बनाया गया है। फिलहाल एक किलोमीटर फेंसिंग का कार्य प्रगति पर है, जिसे 29 जुलाई से पूर्व पूरा कर लिए जाने का अनुमान है। सैलानियों के जायके के अनुरूप फास्ट फूड के लिए 06 कैफेटेरिया से लेकर गजीबो (बैठने के लिए टेंसाइल स्ट्रक्चर) व सेल्फी प्वाइंट तक का यहां निर्माण किया गया है। पहाड़नुमा निर्मित मुख्य द्वार ककोलत पहुंचते ही लोगों के स्वागत में दिखेगा।
ककोलत के नए रूप के दर्शन को लोगों में है कौतूहल
ककोलत के नए रूप को देखने के लिए लोग बेताब दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि इसके विकास के बाद अब पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होगा। जिससे स्थानीय बाजार को काफी फायदा होगा। लिहाजा स्थानीय बाजारवासी भी ककोलत जलप्रपात के उद्घाटन को लेकर काफी उत्सुक हैं। गौरतलब है कि कोरोना काल में ही इसे बंद कर दिया गया था। फिर बाद में सौंदर्यीकरण कार्य शुरू होने के कारण ककोलत जलप्रपात तक पहुंचने पर पाबंदी रही। तकरीबन दो सालों से लोग इस जलप्रपात का लुत्फ नहीं उठा पा रहे थे। अब जब यह चालू हो जाएगा तो स्थानीय लोगों के साथ ही दूरदराज के पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र होगा। सैलानी प्रकृति की नैसर्गिक छटा का आनंद ले सकेंगे।
ककोलत का नया लुक लोगों को करेगा मोहित
ककोलत जलप्रपात का नया लुक लोगों को काफी मोहित करेगा। बच्चों के लिए सुंदर पार्क बनाया गया है, जहां उनके मनोरंजन का पूरा इंतजाम किया गया है। प्रकृति की खूबसूरती के बीच लोग यहां पहुंच कर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। महिला व पुरूष के लिए दो बड़े टायलेट बनाये गये हैं। सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं। जगह-जगह पर बैठने के लिए गजीबो व सेल्फी प्वाइंट बने हैं। चार फुट गहरा आकर्षक कुंड बनाया गया है। सुरक्षा को लेकर कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। रोप-वे अथवा एस्केलेटर निर्माण का भी यहां प्रस्ताव है।
सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शेष बचे कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है। वन विभाग पूरी मुस्तैदी से काम को पूरा करने में जुटा है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हर प्रकार की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। गौरतलब है कि 29 जुलाई को मुख्यमंत्री ककोलत पहुंचेंगे और ककोलत जलप्रपात के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वारिसलीगंज में सीमेंट फैक्ट्री निर्माण के आधारशिला से संबंधित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
Post a Comment