संविदा पर बहाल कर्मियों ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री का पुतला

👉

संविदा पर बहाल कर्मियों ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री का पुतला



अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं कर्मी

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम मेसकौर : 

संविदा पर हड़ताली कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेसकौर में कार्य बहिष्कार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। संविदा कर्मचारियों ने कहा कि अबतक सरकार की ओर से मांगों के प्रति कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई है। हक की मांग करने पर आंदोलन में शामिल संविदा कर्मियों पर एफआईआर किया जा रहा है। इससे संविदा कर्मचारी डरने वाले नहीं हैं। जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं और सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है, तबतक अनिश्चित कालीन हङताल जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि समान कार्य समान वेतन दिया जाए। फेस अटेंडेंस बनाने के नियम का संविदाकर्मी विरोध नहीं करते हैं, लेकिन यह नियम स्थायी कर्मियों पर भी लागू किया जाय। संविदाकर्मियों को नियमित करने, पब्लिक हेल्थ कैडर का निर्माण किया जाए, ससमय वेतन उपलब्ध कराया जाए आदि मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। मौके पर निरजंन कुमार, दारो सिंह, स्वाति राज पटेल, अशोक दास, पूनम सिन्हा, राधा सिन्हा, सोमेन्द्र सिंह, बेबी कुमारी, सोनी कुमारी, बबीता कुमारी, सुलेखा कुमारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post