सीएम के आगमन से पहले शहीद चंदन सिंह चौक से चीनी मिल गेट तक हटवाया गया अतिक्रमण

👉

सीएम के आगमन से पहले शहीद चंदन सिंह चौक से चीनी मिल गेट तक हटवाया गया अतिक्रमण



प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज:

वारिसलीगंज चीनी मिल की जमीन पर प्रस्तावित अंबुजा सीमेंट ग्रेडिंग यूनिट की स्थापना को ले भूमि पूजन करने 29 जुलाई को सीएम नीतीश कुमार के आगमन से पहले बुधवार को नप कार्यालय द्वारा अतिक्रमण करियो के विरुद्ध बुलडोजर चला वसूल किया जुर्माना।

इस बाबत वारिसलीगंज नप के कार्यपालक पदाधिकारी समीर कुमार चौधरी एवं कनीय अभियंता अरुण कुमार के संयुक्त नेतृत्व में द्वारा नगर के शहीद चंदन सिंह चौक से लेकर थाना चौक एवं पूर्व के चीनी मिल के मुख्य गेट तक अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध कार्रवाई की गई। बताया गया कि अतिक्रमण के दौरान सड़क के फुटपाथों से सामानो नहीं हटाने तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग का उपयोग करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। बताया गया कि जुर्माना के रूप में  छह हजार रूपया की गई। जबकि अगले समय सीमा तक सड़क से अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया। बता दें कि 29 जुलाई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संभावित आगमन वारिसलीगंज चीनी मिल की जमीन पर प्रस्तावित सीमेंट फैक्ट्री का भूमिपूजन को होना है। जिसे देखते हुए अधिकारियों द्वारा खरांठ की तरफ से आने वाली सड़क की रास्ते में पड़ने वाला शहीद चंदन सिंह चौक से सीमेंट फैक्ट्री के शिलान्यास स्थल तक की सड़क को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकान के आगे लगे छज्जा एवं सड़क पर बना सीढी आदि को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।

बता दें कि शहर का सबसे व्यस्त एवं प्रमुख जयप्रकाश चौक के पास फल सब्जी विक्रेताओं के साथ-साथ ई रिक्शा, ठेला आदि का जमावड़ा लगा रहता है। जिस कारण उक्त स्थान पर सुबह से शाम तक जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है। जहां कुछ दिन पहले मामूली रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। अब पुनः अतिक्रमणकारियों द्वारा फुटपाथों का अतिक्रमण शुरू हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post