प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली:मुस्लिम समुदाय का त्योहार मुहर्रम के समाप्ति के बाद झारखंड राज्य के कई जिलों में मुहर्रम के अवसर पर अखाड़ा प्रतियोगिता का दौर चल रहा है।इसी कड़ी में कोडरमा जिला के डोमचांच थानाक्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा कमिटियों के द्वारा अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।जिसमें बिहार राज्य के नवादा जिले के रजौली प्रखंड के सवैयाटांड़ पंचायत अंतर्गत बाराटांड़ के शेर क्लब बाराटांड़ ने विभिन्न कमिटियों के द्वारा आयोजित अखाड़ा प्रतियोगिता में भाग लिया और बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिससे आसपास के इलाकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।शेर क्लब के संयोजक अख्तर अंसारी ने बताया कि लगभग 45 से 45 साल पुराना क्लब है और हमेशा झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर अपना खेल का प्रदर्शन करता रहा है।लेकिन जो प्रदर्शन अभी के खिलाड़ियों के द्वारा किया जा रहा है ऐसा पहले कभी नही हुआ है।शेर क्लब लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर जिला और गाँव का नाम रोशन कर रहे है।हम सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।वही शेर क्लब के कप्तान सनाउल अंसारी ने बताया कि अभी तक हमलोग झारखंड राज्य के डोमचांच के डुमरडीहा,रघुनियाडीह और पांडेडीह में आयोजित अखाड़ा खेल प्रतियोगिता में भाग लिया और तीनों अखाड़ा खेल प्रतोयोगिता में प्रथम स्थान लाया और पुरस्कार कब रूप में कप,वासिंग मशीन,कूलर और लगभग 51000 हजार रुपया का नगद पुरस्कार भी मिला है।जीत कर वापस गाँव आने पर लोगों ने अपने खिलाड़ियों का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया।
शेर क्लब बाराटांड़ ने झारखण्ड में जीता कप और नगद पुरस्कार
Rahul kumar
0
Post a Comment