प्रतिनिधि, विश्वास के नाम कौआकोल :
कौआकोल प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली व्यवस्था काफी दयनीय हो चुकी है। हालत इतनी बिगड़ चुकी है कि लोगों को मुश्किल से दो-तीन घंटे भी निर्बाध रुप से बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे लोग कभी-कभी प्यास बुझाने के लिए पानी को तरस रहे हैं। ऐसे में अब ग्रामीणों ने लचर व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाना शुरु कर दिया है। मंगलवार को प्रखंड के जोरावरडीह गांव के ग्रामीणों ने लचर विद्युत व्यवस्था से आक्रोशित होकर कौआकोल-रोह, रूपौ मुख्य पथ को जाम कर यातायात सेवा बाधित कर दिया। कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों का कहना था कि गांव में पिछले कई दिनों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है। विभाग को सूचना देने के बाद भी आज तक ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं गया है। जिससे गांव में बिजली आपूर्ति ठप है। जिसके कारण लोग भीषण गर्मी की तपिश झेलने के साथ साथ बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में आंदोलन ही एकमात्र विकल्प बच गया है। सड़क जाम को हटाने पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों ने नोकझोंक की। पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप एवं विभाग के अधिकारियों के 24 घंटे के अंदर ट्रांसफॉर्मर बदलने के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया। इसके बाद उस पथ पर यातायात सेवा बहाल हो सकी।
---------
दस घंटे बिजली गुल रहने से लोग परेशान
कौआकोल। कौआकोल में मंगलवार को दस घंटे तक बिजली लगातार गुल रही। जिससे लोग परेशान हो उठे। बिजली की अनियमित आपूर्ति एवं मनमानी कटौती के कारण उपभोक्ताओं को निर्बाध रुप से बिजली नहीं मिल पा रही है। लिहाजा प्रखंड के लोग बिजली और पानी की समस्या से परेशान हैं। बिजली नहीं रहने के कारण लोग पानी के लिए तरसते रहे। लोग भीषण गर्मी का दंश झेलने के लिए विवश हो रहे हैं।
उपभोक्ताओं की शिकायत है कि शिकायत करने के बावजूद न तो बिजली विभाग इसके प्रति गंभीर है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि। जबकि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली करने में एक दिन भी देर नहीं की जाती है। समस्या को लेकर शिकायत करने पर विभाग के अधिकारी हों या कर्मी उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है। क्षेत्र के लोगों ने डीएम से कौआकोल में बिजली मनमानी कटौती एवं आपूर्ति की लचर व्यवस्था के प्रति ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुधार कराने का आग्रह किया है। लोगों का कहना है कि उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की कटौती जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। कई घंटों तक लगातार बिजली गुल रह रही है।
Post a Comment