फिरौती के लिए अगवा संवेदकों को ले जा रहे अपहर्ताओं से भिड़े ग्रामीण, कराया मुक्त

👉

फिरौती के लिए अगवा संवेदकों को ले जा रहे अपहर्ताओं से भिड़े ग्रामीण, कराया मुक्त



- दो कुख्यात को भी हथियार संग किया पुलिस के हवाले


प्र


तिनिधि विश्वास के नाम जमुई: झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरहार के ग्रामीणों ने सोमवार की शाम अपहर्ता गिरोह के मंसूबे को न सिर्फ नाकाम किया बल्कि उसके दो कुख्यात सदस्य को हथियार सहित दबोच कर पुलिस के हवाले भी कर दिया। झाझा पुलिस ने हथियार से लैस दोनों अपहर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। साथ ही अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त दोनों संवेदकों को भी सकुशल बरामद कर लिया है। अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल रहे। बताया जाता है कि अपहर्ताओं ने पांच करोड़ रुपये फिरौती की मांग की थी। पकड़े गए अपराधियों में एक कुख्यात धर्मा पासवान और दूसरा कर्मा पंचायत का पूर्व मुखिया अर्जुन सिंह है। अपहृत संवेदक में एक मलयपुर और दूसरा नीमा भछियार का बताया जाता है। बिजली विभाग के दोनों संवेदक अपनी थार वाहन से झाझा और चकाई विद्युत ग्रिड में आना जाना करते थे। सोमवार की दोपहर झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत मछिंद्रा पहाड़ के समीप संवेदक की गाड़ी को एक महिला ने हाथ दिया। महिला को अकेली देख संवेदक ने गाड़ी को रोक महिला की समस्या सुनने लगे। इसी बीच कुख्यात अपराधी धर्मा पासवान सहित आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी जंगल की ओर से निकले और दोनो संवेदक को हथियार के बल पर अगवा कर लिया। दोपहर में ही अपहर्ता दोनों अपहृत को घुटारी जंगल ले गए। इस दौरान अपराधियों ने दोनो संवेदक की जमकर पिटाई भी की और उसके घर वाले से पांच करोड़ फिरौती की मांग की। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को नहीं देने की बात कही। अन्यथा दोनो संवेदक को जान से मारने की धमकी दिया। देर रात अपहर्ता दोनों अपहृत को बाइक के सहारे डूमरहार गांव के समीप अवस्थित जंगल ले जा रहा था। इस दौरान अपहृत संवेदक ने डूमरहार गांव की सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ देख बाइक से छलांग लगा दी और ग्रामीणों से बचाने की गुहार लगाई। इसी दौरान अपराधी भी दोनों को पकड़ने दौड़ पड़े। अपराधियों ने इस दौरान तीन से अधिक गोली भी चलाया। मौके की नजाकत भांपते हुए ग्रामीणों ने दो अपराधी को धर दबोचा जबकि अन्य भाग निकले। इस दौरान अपराधी के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किया गया। ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई कर इसकी सूचना झाझा पुलिस को दी। थानाध्यक्ष संजय सिंह दल बल के साथ गांव पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। अपराधी की निशानदेही पर पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, एसआई कुंज बिहारी, निधि कुमारी, गोविंद दास सहित ने कई गांव में छापेमारी की लेकिन कोई अन्य अपराधी हाथ नहीं लगा। इधर संवेदक की थार गाड़ी का डीजल खत्म हो जाने से गाड़ी को लडुंबा सड़क पर अपराधियों ने छोड़ दिया था। वही से थार, मोबाइल आदि सामान बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने कहा कि पुलिस को अपहरण की सूचना दिन में मिल गई थी। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। उसी दौरान अपराधियों ने अपहृत का स्थान बदलने के लिए बाइक से डूमरहार गांव के अर्जुन सिंह के घर ले जा रहे थे। पुलिस भी लोकेशन के आधार पर पीछे पीछे आ रही थी। तभी ग्रामीणों की मदद से दोनों कुख्यात अपराधी को धर दबोचा गया जिसमें अपराधी धर्मा पासवान के खिलाफ 34 से अधिक हत्या, लूट, अपहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। जमुई के हिस्ट्रीशीटर के रूप में इसकी पहचान रही है। जबकि अर्जुन सिंह के ऊपर नक्सली कांड जैसे मामले दर्ज हैं। अपराधी ने करोड़ों में पैसे की मांग कर रखी थी। हाल में धर्मा पासवान ने झाझा बस स्टैंड में भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post