- अंतिम यात्रा के दौरान उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, सभी की आंखें थी नम
- अफसर ट्रेनिंग एकेडमी गया के सूबेदार बिक्रम सिंह की अगुआई में निकाली गई बलिदानी जवान की अंतिम यात्रा
प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: गिद्धौर- झाझा मुख्य राजमार्ग पर बनझुलिया गांव के निकट सोमवार को सड़क हादसे में बनझुलिया गांव निवासी भारतीय सेना के जवान अजीत पांडे व उनकी दुधमुंही बेटी की मौत हो गई थी। मंगलवार को अफसर ट्रेनिंग एकेडमी गया के सूबेदार बिक्रम सिंह व उनकी बटालियन द्वारा बनझुलिया गांव पहुंच बलिदानी जवान अजीत पांडे के पिता राजेश पांडे का ढाढ़स बंधाने के साथ बलिदानी वीर पुत्र के सम्मान में उन्हें तिरंगा झंडा भेंट किया गया। इस दौरान सूबेदार बिक्रम सिंह की अगुआई में बलिदानी जवान के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी देकर सेना के वाहन पर तिरंगे से लपेट कर रखा गया। बनझुलिया गांव सहित गिद्धौर बाजार के लार्ड मिंटो टावर चौक तक अंतिम दर्शन यात्रा निकाली गई। यात्रा में गिद्धौर सहित आसपास के गांवों के सैंकड़ों महिला व पुरुष ग्रामीणों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सभी लोग हाथ में तिरंगा झंडा लेकर वीर जवान अजीत पांडे अमर रहे का नारे लगा रहे थे। अंतिम यात्रा में शामिल सभी लोगों की आंखें नम थी। अंतिम यात्रा उलाईं नदी के बनझुलिया शमशान घाट पहुंचा। जहां सूबेदार बिक्रम सिंह की अगुआई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ बलिदानी जवान को अंतिम विदाई दी गई।
Post a Comment