वन भूमि में अवैध ढंग से मिट्टी कटाई करते दो पोकलेन व एक हाईवा ट्रक को वन विभाग ने किया जप्त

👉

वन भूमि में अवैध ढंग से मिट्टी कटाई करते दो पोकलेन व एक हाईवा ट्रक को वन विभाग ने किया जप्त


प्रतिनिधि।विस्वास के नाम


रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र में हरदिया के वन क्षेत्र में अवैध मिट्टी कटाई करते रेलवे निर्माण कंपनी के दो पोकलेन मशीन व एक हाईवा ट्रक को वन विभाग ने जप्त कर लिया। जप्त किए गए दो पोकलेन व हाईवा ट्रक को रजौली वन विभाग लाया गया।दरअसल अनुमंडल क्षेत्र के सिरदला के खरौन्ध से डेलवा तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।जिसमें रेलवे ट्रैक निर्माण कंपनी के संवेदक  द्वारा मनमानी करते हुए हरदिया वन क्षेत्र से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था जिसकी खबर अखबारों में प्रमुखता से छापा गया था।जिसको लेकर जिला वन पदाधिकारी के निर्देश पर रजौली के वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मनोज कुमार व फॉरेस्टर पंकज कुमार एवं कैटल गार्ड के सहयोग से हरदिया के वन क्षेत्र में अवैध मिट्टी कटाई करते रेलवे निर्माण कंपनी के दो पोकलेन मशीन व एक हाईवा ट्रक को जप्त कर रजौली वन विभाग लाया गया।सूत्रों ने बताया कि पोकलेन व हाईवा ट्रक को छुड़वाने के लिए माफियाओं का टीम व रेलवे संवेदकों का टीम वन विभाग के इर्द-गिर्द काफी रात्रि तक चक्कर लगाती रही।लेकिन मीडिया कर्मियों को जानकारी हो जाने व वन विभाग के वरीय पदाधिकारी के संज्ञान में आ जाने के कारण मामला को रफा दफा नहीं किया जा सका।वहींं हरदिया पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के भूमि से छः महीने से अवैध तरीके से मिट्टी उठाई का कार्य किया जा रहा है।जिसको लेकर ग्रामीणों ने दर्जनों बार वन विभाग के साथ जिला को भी इसकी जानकारी दी।लेकिन कार्रवाई होता नहीं देख ग्रामीणों ने मायूस होकर चुपचाप घरों में बैठ गया।लेकिन वन विभाग के किसी पदाधिकारीयों के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं किया जा रहा था। जिससे रेलवे ट्रैक निर्माण कर रहे संवेदकों के द्वारा मनमानी करते हुए वन विभाग के भूमि से अवैध तरीके से मिट्टी कटाई का काम धड़ल्ले से किया जा रहा था। जिसको लेकर गुरुवार की देर रात्री कार्रवाई करते हुए दो पोकलेन मशीन व एक हाईवा को जप्त कर वन विभाग लाया गया। इस संबंध में जब वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मनोज कुमार से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने जिला वन पदाधिकारी से बात करने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post