अभ्रक लदी जीप को वन विभाग ने किया जब्त

👉

अभ्रक लदी जीप को वन विभाग ने किया जब्त



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली : 

रजौली में वन क्षेत्र अंर्तगत सवैयाटांड़ पंचायत की झलकडीहा गांव से वन विभाग की टीम ने गश्ती के दौरान अवैध अभ्रक खनन कर ले जा रहे कमांडर जीप को जब्त किया है। जीप पर 11 बोरी अभ्रक लदी थी। रेंजर मनोज कुमार के नेतृत्व में यह कारवाई की गई। रेंजर ने बताया कि वन प्रमंडल नवादा के वन संरक्षण पदाधिकारी संजीव रंजन के निर्देशानुसार प्रत्येक दिनों की भांति वनपाल व वनरक्षी की टीम गठित कर गश्त की जा रही थी। 

झलकडीहा गांव में गश्ती दल को देखते ही कमांडर जीप पर सवार लोग वाहन छोड़कर जंगल के रास्ते भाग निकले। इसके बाद जीप की तलाशी लेने पर अभ्रक भरी 11 बोरियां बरामद हुई। जिसके बाद जीप समेत अभ्रक को जब्त कर लिया गया। भागने वाले लोगों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि अवैध अभ्रक उत्खनन करने एवं वन अधिनियम के तहत वाहन मालिक वह चालक के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। गश्ती दल में वनपाल पंकज कुमार व रवि कुमार के साथ वनरक्षी सुग्रीव कुमार, संजीत कुमार, संजय कुमार, रंजन कुमार, सुनील कुमार चौधरी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post