बालू के अवैध खनन का कर रहे थे विरोध, विरोध करना पड़ा महंगा
प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज: पकरीबरावां पथ में विशनपुर थाना क्षेत्र के मोड़ के समीप गुरुवार की रात सड़क किनारे एक 40 वर्षीय युवक का शव वारिसलीगंज पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के सतौउया वेल्डरिया ग्रामीण सुखदेव यादव का पुत्र बलवीर यादव उर्फ बालो यादव के रूप में हुई। सूचना बाद गिरियक पुलिस भी शव बतामदगी स्थल पर पहुंची। इस बीच वारिसलीगंज पुलिस आवश्यक खानापूर्ति बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है। बताया गया युवक उक्त इलाके के बालू माफिया का विरोध करता था। फलस्वरूप बालू खनन से जुड़े माफिया ने युवक का अपहरण पश्चात लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर शव को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में फेंक कर फरार हो गया।
Post a Comment