प्रतिनिधि विश्वास के नाम इमामगंज: नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज में भाकपा माओवादी की ओर आहूत एक दिवसीय बंद का व्यापक असर देखने को मिला। इस बंद के दौरान बैंक और पोस्ट ऑफिस में भी ताला लटका रहा। लगभग दुकानें बंद रही। सड़कों पर सिर्फ छोटे वाहन ही चले। लंबी दूरी की गाड़ियां बस स्टैंड में खड़ी रही। हालांकि बंदी से निपटने को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। वहीं डुमरिया पटना स्टेट हाईवे 69 सहित अन्य मार्गों मे सीआरपीएफ के जवानों और जिला पुलिस की टीम पूरे दिन पेट्रोलिंग करते देखे गए। मालूम हो कि यह बंद झारखंड-बिहार में इनामी नक्सली नेता विवेक की पत्नी जया हेंब्रम सहित तीन अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाया गया है। यह बंद भारत की कम्युनिटी पार्टी भाकपा माओवादी नकली संगठन के स्पेशल एरिया कमेटी की ओर से
आह्वान किया गया था। इसे लेकर नक्सली पर्चा भी जारी किया गया था। इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि नक्सली बंद के दौरान जिला पुलिस व केंद्रीय फोर्स के द्वारा लगातार गश्ती और पेट्रोलिंग की जा रही थी। खबर लिखे जाने तक कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना या अनहोनी होने की सूचना नहीं है।
Post a Comment