प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच एलईपी किट का वितरण किया गया। पकरीबरावां के महंत रामधनपुरी इंटर विद्यालय बुधौली में प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. दिनेश कुमार की उपस्थिति में नवम एवं दशम के छात्र-छात्राओं को एलईपी किट दिया गया। किट पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। इस अवसर पर शिक्षक अरविंद कुमार, धर्मेंद्र पासवान, विद्यानंद चौरसिया, प्रिंसेस प्रियंका, गंगाधर मिश्र, मदन मोहन प्रसाद, प्लस टू की म्यूजिक शिक्षिका आरोही, अजीत कुमार, मनोरंजन कुमार, धीरज कुमार, संतोष कुमार, विजय दास, लिपिक गीता देवी आदि मौजूद थे। वहीं कौआकोल के प्रखंड के बापू इंटर विद्यालय पाण्डेयगंगौट, उच्च माध्यमिक विद्यालय बिन्दीचक सहित विभिन्न विद्यालयों में गुरुवार को नवमी कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच एफएलएन कीट का वितरण किया गया। प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार एवं प्रभारी रंजीव कुमार ने बताया कि तर्क शास्त्र की पुस्तकें, सामान्य ज्ञान, स्पोकेन, डिक्शनरी, कॉपी आदि सामाग्री दी गई। वहीं वारिसलीगंज प्रखंड के इंटर विद्यालय कुटरी में गुरुवार को विद्यार्थियों के बीच एलईपी किट का वितरण किया गया। प्रभारी प्राचार्य कृपा निधि कृपालु के नेतृत्व आयोजित कार्यक्रम बीआरपी विभा कुमार, शिक्षक तथा विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद थे। ई शिक्षा कोष पर अंकित वर्ग नौ से बारह में अध्यनरत विद्यार्थियों को किट दिया गया। प्रभारी प्राचार्य ने अभिभावकों से बच्चों को ससमय निर्धारित पोशाक के साथ स्कूल भेजने का आग्रह किया। मेसकौर में भी कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं के बीच किट का वितरण किया गया।
Post a Comment