प्रतिनिधि, विश्वास के नाम रजौली :
थाना क्षेत्र के मंगोडीह गंगटिया गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से चार तथा दूसरे पक्ष से छह लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से रामखेलावन प्रसाद यादव, कैलाश यादव एवं सचिन कुमार तथा दूसरे पक्ष से रामस्वरूप पंडित, उसकी पत्नी आकाश देवी, बेटा पंकज कुमार, ललन कुमार, बहु राधा देवी, ज्योति देवी शामिल हैं। सभी घायल लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक पक्ष के घायल पंकज कुमार ने बताया कि उनकी जमीन में कैलाश यादव, रामखेलावन प्रसाद यादव समेत अन्य लोग जबरन खेत में खम्भा लगाकर बिजली का तार लेकर जा रहे थे। जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने जमकर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के घायल कैलाश यादव ने बताया पुराने रंजिश के कारण मारपीट की गई है। इधर, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट को लेकर दोनों पक्षों के लोग आए थे। घायलों का इलाज कराने के बाद आवेदन देने की बात कही गयी है। आवेदन दिए जाने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment