- नवादा शहर के तीन नंबर बस स्टैंड के समीप हुआ हादसा
- घटना के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा
नवादा-जमुई पथ पर नगर के तीन नंबर बस स्टैंड के समीप बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी-बरडीहा गांव निवासी मो. इब्राहिम के पुत्र शाकिर हुसैन के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक मो. अब्दुल सलीम का पुत्र हसनैन है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया।
बताया जाता है कि स्कूटी सवार दोनों युवक नवादा की तरफ आ रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने आगे निकलने की फिराक में स्कूटी में धक्का मार दिया। जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक जमीन पर गिर पड़े। भागने के फेर में ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल डाला। जिससे शाकिर की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बालू लदा ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। इसकी जानकारी मिलने पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर मृतक के पिता मो. इब्राहिम ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के तलाश में जुट गई है। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनकी चीत्कार से माहौल गमगीन बना था।
Post a Comment