- 11 जिलों को आपस में जोड़ेगा यह एक्सप्रेस वे
- केंद्रीय बजट से नवादा में विकास की जगी आस
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
मंगलवार को सदन में पेश केंद्रीय बजट में नवादा को एक तोहफा मिला है। बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे से जुड़कर नवादा की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। सूबे के 11 जिलों को यह एक्सप्रेस वे आपस में जोड़ने का काम करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह एक्सप्रेस वे बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बांका व भागलपुर को आपस में जोड़ेगी। कनेक्टिविटी बढ़ने का सीधा लाभ नवादा वासियों को मिलना तय है। जिसके बाद नवादा के विकास में एक नई इबारत लिखी जाएगी। गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्री सीता निर्मलण ने लोकसभा में बजट पेश किया है। जिसमें बिहार के लिए कई घोषणाएं हुई हैं।
नवादा-बिहार रेल लाइन का सपना अधूरा
केंद्रीय बजट में जिले के लोगों के लिए एक निराश करने वाली खबर भी है। नवादा से पटना भाया बिहारशरीफ रेल लाइन को लेकर बजट में घोषणा नहीं की गई है। लोग इस नए रेल लाइन की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे थे। साथ ही केजी रेलखंड पर किसी नए ट्रेन को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है।
Post a Comment