प्रेमी निकला हत्यारा, शादी का दबाव बनाने पर वारदात को दिया अंजाम

👉

प्रेमी निकला हत्यारा, शादी का दबाव बनाने पर वारदात को दिया अंजाम


बागी बरडीहा रेलवे हॉल्ट परिसर के खंडहरनुमा भवन से बरामद हुई थी लाश 

घटना के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को किया गिरफ्तार 

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :

केजी रेलखंड पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बागी बरडीहा रेलवे हॉल्ट परिसर में एक खंडहरनुमा भवन से 22 जुलाई की सुबह किशोरी के बरामद शव के मामले का राजफाश कर दिया गया है। किशोरी के प्रेमी ने ही वारदात को अंजाम दिया था। हत्यारा प्रेमी शादी का दबाव बनाए जाने से परेशान था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित प्रेमी शिवजी उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर लिया है। वह लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मसौढ़ा गांव निवासी रामनारायण कुमार उर्फ ललन सिंह का पुत्र है। उसकी मोबाइल भी जब्त कर ली गई है। इस प्रकार घटना के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्या मामले का पर्दाफाश कर दिया। 


शादी का दबाव बनाने से परेशान था प्रेमी

पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में आसूचना के आधार पर मृत किशोरी की पहचान की गई। इसके बाद उसके माता पिता से संपर्क कर शव को उन्हें सौंप दिया गया। माता पिता से मिले अहम जानकारी एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में यह बात सामने आई है कि करीब छह माह पूर्व से मृतका एवं अभियुक्त शिवजी उर्फ शिवा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका अपने प्रेमी शिवजी पर बार बार शादी का दबाव बनाने लगी। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो चुका था और इस से ऊब कर लड़की की हत्या का योजना बनाने लगा।


साजिश के तहत प्रेमिका को बुलाया मिलने

21 जुलाई को शिवजी योजना के तहत लड़की को रेलवे स्टेशन पटना बुलाया और साथ में लेकर वहां से गया पहुंचा। इसके बाद गया से किऊल जाने वाली ट्रेन पर दोनों चढ़ गए एवं आरोपित एक सुनसान जगह की तलाश करने लगा। इसी दौरान आरोपित ने देखा कि बागी बरडीहा रेलवे हॉल्ट पर कोई भी यात्री नहीं उतरा है एवं प्लेटफार्म भी पूरी तरह से सुनसान है। 


पहले गला दबाकर कर की हत्या, फिर ईंट से कूंच दिया चेहरा

सुनसाज जगह का फायदा उठा कर दोनों ट्रेन से उतर गए। इसके बाद आरोपित किशोरी को एक खंडहरनुमा कमरे में ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे पर ईंट से मारकर चेहरे को विकृत कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गया। 


स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलाई जाएगी सजा

एसडीपीओ ने कहा कि अंततः पुलिस के द्वारा इस नृशंस हत्या के गुत्थी को 48 घंटे के अंदर सुलझा लिया गया है। इस कांड में संलिप्त आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गई है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी।


खंडहरनुमा भवन से मिला था शव

22 जुलाई की सुबह 9 बजे पुलिस को बागी बरडीहा रेलवे हॉल्ट के पास एक खंडहरनुमा भवन में एक मृत लड़की का शव पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्क्षण वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा और पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और अनुसंधान प्रारंभ किया। सीन ऑफ क्राइम को सुरक्षित करते हुए एफएसल टीम को बुलाया गया और महत्वपूर्ण साक्ष्य को एकत्रित किया गया। घटना के संदर्भ में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या 273/24 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में आसूचना के आधार पर मृत लड़की की पहचान की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post