प्रतिनिधि विश्वास के नाम
नवादा जिले की उत्पाद विभाग की टीम ने परनाडाबर थाना क्षेत्र के हीरा कुरहा तीन मुहाने के पास जमकर छापामारी की।गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में सात बाईक पर लदे 950 लीटर महुआ शराब बरामद किया।इस क्रम में तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया जबकि चार बाईक के साथ शराब छोड़ फरार होने में सफल रहा।बताया जाता है कि उत्पाद विभाग को हीरा कुरहा की ओर से कई बाईक सवार द्वारा शराब की बड़ी खेप लेकर आने की गुप्त सूचना मिली।सूचना के आलोक में की गयी घेराबंदी के बाद सात बाइक पर लदे 950 लीटर देशी महुआ शराब के साथ 3 शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।चार बाईक सवार पुलिस को देख बाईक के साथ शराब छोड़ मौके से फरार होने में सफल रहा।उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
Post a Comment