प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के विरुद्ध मिले पर्याप्त साक्ष्य, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने दिए अविलंब कार्रवाई के निर्देश

👉

प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के विरुद्ध मिले पर्याप्त साक्ष्य, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने दिए अविलंब कार्रवाई के निर्देश





रजौली के तकिया मोहल्ला निवासी डॉ गणेश कुमार के पिता स्व चमारी साव की मृत्यु के बाद प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने से जुड़ा है मामला 



जन्म व मृत्यु के निबंधन के बाद उसका प्रमाण पत्र निर्गत करने में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार पर है रिश्वत लेने का आरोप 





रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


रजौली नगर पंचायत कार्यालय में प्रतिनियुक्त प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार की मनमानी और लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में मनमानी रिश्वत लेने का आरोप लगता रहा है। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां 19 जून 2024 को दर्ज कराए गए एक परिवाद के मामले में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार के विरुद्ध लाए गए वाद में उन पर कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने परिवादी द्वारा दायर किए गए परिवाद पत्र एवं परिवाद पत्र के साथ-साथ संलग्न कागजातों की प्रति जिला सांख्यिकी पदाधिकारी नवादा को भेजते हुए उक्त प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) के विरुद्ध अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। 

ताजा मामला रजौली के तकिया मोहल्ला निवासी डॉ गणेश कुमार के पिता स्व चमारी साव की मृत्यु के बाद उनका मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने से जुड़ा है।

परिवादी डॉ गणेश कुमार ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली के यहां 19 जून 2024 को परिवाद पत्र दायर करते हुए बताया कि वह अपने मृत पिता चमारी साव का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रजौली नगर पंचायत कार्यालय गए थे। लेकिन कार्यालय में आवेदन करने के बाद उन्हें कोई भी प्राप्ति रसीद नहीं दी गई। साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया और काफी समय बीतने के बाद भी जब प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया तब उन्होंने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का दरवाजा खटखटाया और रिश्वत नहीं मिलने के कारण प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने की बात कही। परिवादी ने बताया कि अगर उनके आवेदन में कोई त्रुटि होती तो शुरू में ही उनका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाता। आवेदन जमा करवा कर प्रक्रियाबद्ध तरीके से उप रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) के जांचोपरांत रिपोर्ट जमा होने के बाद रिश्वत की मांग प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रजौली ने की और रिश्वत नहीं मिलने पर 21 जून 2024 को अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बुरी मंशा से एक भ्रामक पत्र थमा दिया गया और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने से इंकार कर दिया गया। 

परिवादी द्वारा दायर किए गए वाद में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा कई तिथियां पर सुनवाई करने के दौरान प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिले। इसके बाद लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने 16 जुलाई 24 को प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि डॉ गणेश कुमार के मृत पिता स्व चमारी साव का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी  सह रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) द्वारा बरती गई मनमानी के कारण परिवादी को अभी तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिले हैं। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस मामले की गहनता से जांच कराएंगे और इस मामले में जो भी कर्मी या पदाधिकारी के स्तर से लापरवाही की गई है। उसके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनिक कार्रवाई करेंगे।

आपको बता दें कि यह कोई एक-दो लोगों का मामला नहीं है बल्कि रजौली नगर पंचायत, रजौली प्रखंड के साथ-साथ सिरदला प्रखंड के लोग इस  प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी से काफी  त्रस्त हैं। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने के कारण सैकड़ो लोगों के विभिन्न जगहों पर वित्तीय कार्य समेत अन्य जरूरी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। लोग रजौली नगर पंचायत, रजौली प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते काफी थक चुके हैं। गौरतलब है कि 14 जुलाई को रजौली पहुंचे सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री सह नवादा जिले के प्रभारी मंत्री के द्वारा रजौली वन प्रक्षेत्र कार्यालय में की गई जनसुनवाई के दौरान जोगियामारण पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार ने भी इस भ्रष्ट प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के विरुद्ध मंत्री से कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद नवादा जिले के प्रभारी मंत्री ने डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा को ऐसे पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर प्रपत्र 'क' गठित करने का निर्देश दिया था। लेकिन लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अब तक डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा के द्वारा लापरवाह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे नगर पंचायत समेत रजौली व सिरदला प्रखंड के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post