- सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिवभक्तों में देखा जा रहा उत्साह
- शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालय में हर-हर महादेव की होगी गूंज
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
सोमवार से बाबा भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन की शुरूआत हो रही है। पहली सोमवारी के साथ सावन का आगाज हो रहा है। इस पवित्र महीने को लेकर शिवभक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं सावन को लेकर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालय सज-धजकर तैयार हो गए हैं। आकर्षक तरीके से मंदिरों को सजाया गया है। नगर के प्रसिद्ध शोभनाथ पंचमुखी महादेव मंदिर, साहेब कोठी मंदिर, न्यू एरिया स्थित शिवमंदिर, हरिश्चंद्र स्टेडियम, बुंदेलखंड, नारदीगंज रोड गढ़पर, मिर्जापुर समेत विभिन्न मोहल्ले के शिवालयों में सावन को लेकर तैयारियां की गई हैं। शिव मंदिर में सोमवार से हर-हर महादेव की गूंज होगी।
सुबह से ही उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
पहली सोमवारी के साथ शुरू हो रहे सावन महीने को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। शिवालयों में जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, बिल्व पत्र आदि अर्पित करने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। लोग सुबह में पवित्र स्नान कर शिवालय पहुंचेंगे और बाबा भोले की पूजा-अर्चना करेंगे। सोमवारी पूजा को लेकर बाजार में भी चहल-पहल देखी गई। लोग पूजन सामग्रियों के साथ ही फल-फूल आदि की खरीदारी में व्यस्त दिखे। कई श्रद्धालु सोमवारी के अवसर पर उपवास पर भी रहेंगे।
वारिसलीगंज : श्रद्धालुओं में देखा जा रहा उत्साह
सोमवार से श्रावण माह का शुभारंभ होगा, जिसे लेकर शिव भक्तों द्वारा लगातार एक माह तक पूजा अर्चना के साथ बेलपत्र चढ़ाने की तैयारी पूरी कर ली है। शिव मंदिरों में भक्तो की होने वाली भीड़ को लेकर विभिन्न शिव मंदिर के व्यवस्थापको द्वारा साफ सफाई के साथ देखरेख के लिए ग्रामीण भोलेंटियर का गठन किया गया है। प्रखंड क्षेत्र के ठेरा गांव स्थित बाबा टतेश्वरनाथ महादेव मंदिर के अलावा कुटरी, अपसढ़, मकनपुर, कुंभी, कोचगांव, माफी, वारिसलीगंज बाजार आदि शिव मंदिरों को आकर्षक रूप दिया गया है। देवघर कांवर यात्रा पर जाने वाले शिव भक्तों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना होना शुरू हो गया है। चूंकि सावन माह का पहला दिन सोमवारी से शुरू हो रहा है, इसलिए शिव मंदिरों में पहले ही दिन उत्सव जैसा माहौल दिखेगा। खासकर बाबा टतेश्वर नाथ महादेव मंदिर ठेरा में सावन की सोमवारी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इसलिए मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष तैयारी की जाती है। बता दें कि इस वर्ष विशेष संयोग है कि सावन माह का शुभारंभ सोमवारी से होगा,जबकि समापन भी सोमवारी से ही होगी। इस कारण सम्पूर्ण सावन में पांच सोमवारी होगी। रविवार को वारिसलीगंज बाजार में शिव भक्तों की भीड़ देखी गई, जो सम्पूर्ण सावन माह में बिलपत्र चढ़ाने को ले विभिन्न पूजन सामग्रियों आदि की खरीदारी करते देखा गया।
Post a Comment