पुलिस पर हमला मामले में पांच गिरफ्तार, ट्रैक्टर का इंजन भी बरामद

👉

पुलिस पर हमला मामले में पांच गिरफ्तार, ट्रैक्टर का इंजन भी बरामद



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

मेसकौर में पुलिस पर हमला के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हमला के दौरान पुलिस से छुड़ाकर लेकर भागे गए ट्रैक्टर के इंजन को बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम ने आरोपितों को गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर धर दबोचा। 

गिरफ्तार आरोपितों में गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बीर बिगहा गांव के गोलू मांझी का पुत्र जयकरण मांझी, केनार गांव के उदय प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार, बीर बिगहा गांव के रामदेव मांझी का पुत्र छेदी मांझी उर्फ विकास मांझी व बीर बिगहा गांव के योगेन्द्र मांझी का पुत्र बसंत मांझी तथा आशीष कुमार को शामिल है। आशीष को हमले के वक्त ही गिरफ्तार किया गया था। वह घटना के मुख्य आरोपित मनीष का भाई है। गौरतलब है कि मेसकौर थाना क्षेत्र स्थित में पवई पुल पर पुलिस पर हमला किया गया था। अवैध खनन की सूचना मिलने पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला करते हुए पुलिस के कब्जे से ट्रैक्टर को छुड़ा लिया था। हमले में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post