मरीजों के वार्ड में पंखा-कूलर भी सही तरीके से नहीं कर रहे काम
उमस भरी गर्मी में मरीजों व तीमारदारों का हो रहा बुरा हाल
प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
एक तरफ राज्य सरकार मरीजों को तमाम प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रही है। दूसरी तरफ नवादा का स्वास्थ्य महकमा मरीजों की नहीं, बल्कि साहबों से लेकर बाबू साहबों की सेवा को लेकर ज्यादा चिंतित है। नवादा जिले के सबसे बड़े अस्पताल में मरीज उमस भरी गर्मी में बेहाल हो रहे हैं। वहीं साहब से लेकर बाबू साहब (क्लर्क) एयरकंडीशन की सुविधाओं से लैस है। वैसे फैब्रीकेटेड वार्ड में 47 एयरकंडीशन लगा है, लेकिन वह महज दिखावे के लिए है। इस वार्ड में एक एसी काम नहीं कर रहा है। गर्मी के इस मौसम में इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे मरीज व उनके तीमारदार इस व्यवस्था के लिए प्रबंधन को कोसते नजर आ रहे हैं। कहने को तो सर्जिकल वार्ड में पंखा व कूलर हैं। लेकिन ये भी सही से काम नहीं कर रहे हैं। सर्जिकल वार्ड को पूरी तरह से पैक कर दिया गया है। जिसके कारण बाहरी हवा भी नहीं आती है। ऐसे में इस वार्ड में भर्ती होने वाले मरीज गर्मी से तड़पते नजर आते हैं।
साहबों व बाबूओं की अपनी है चिंता
स्वास्थ्य महकमे के साहबों व बाबुओं को सिर्फ अपनी चिंता है। मरीज गर्मी से हलकान हो रहे हैं और महकमे के अफसर-किरानी एयरकंडीशन का मजा ले रहे हैं। बता दें कि सीएस चैंबर में दो, सीएस कार्यालय में एक, सदर अस्पताल उपाधीक्षक कार्यालय में एक, सदर अस्पताल के बड़ा बाबू के चैंबर में एक, जिला स्वास्थ्य समिति में डीपीएम चैंबर में एक, हॉल में चार एयरकंडीशन लगे हैं। प्रसूता वार्ड में मरीजों के लिए एसी की सुविधा नहीं है, लेकिन इस वार्ड में मरीजों के लिए उपलब्ध डॉक्टर के लिए चैंबर में एसी लगा है। इमरजेंसी वार्ड में भी यही हाल है। जबकि हर समय इमरजेंसी वार्ड मरीजों की भीड़ से पटा रहता है। सर्जिकल वार्ड में भी एसी की सुविधा नहीं है।
गर्मी से बेहाल हो रहे हैं मरीज
इस भीषण गर्मी में अपना इलाज कराने पहुंच रहे मरीज बेहाल हो रहे हैं। उनके तीमारदारों को हाथ पंखा का सहारा लेना पड़ रहा है या फिर कपड़े से हवा देकर गर्मी से राहत पा रहे हैं। मरीजों व उनके तीमारदारों का कहना है कि सरकार मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध करा रही है, लेकिन यहां तो साहब ही सारी सुविधाओं पर कुंडली मारकर बैठ जा रहे हैं।
Post a Comment